ETV Bharat / bharat

TOP 10@10AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

author img

By

Published : Jul 21, 2020, 10:01 AM IST

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
टॉप 10

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती भाजपा के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

2. असम में बाढ़ : 24 लाख प्रभावित, 56 लोगों को किया गया रेस्क्यू

असम में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक कृष्णा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री सोनोवाला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बाढ़ के कारण अबतक 24 जिलों में 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. वहींं सोमवार को मतलिया, गोलपारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से एनडीआरएफ की टीम ने 56 लोगों को रेस्क्यू किया.

3. राजस्थान में सियासी घमासान, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच यह तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

4. राजस्थान सियासी दंगल : बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा. सचिन पायलट समेत 19 विधायकों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है.

5. राज्यपाल लालजी टंडन के राजनीतिक सफर पर एक नजर

राज्यपाल लालजी टंडन हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.

6. हैदराबाद : प्लाज्मा दान करने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी के जरिए ठीक किया जा रहा है. इसी बीच प्लाज्मा दान करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने प्लाज्मा दान करने के नाम पर करीब 200 लोगों को ठग लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

7. कोलकाता : आज शहीद दिवस रैली को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज कोलकाता में शहीद दिवस रैली आयोजित करेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रैली को संबोधित करेंगी.

8. आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने पर परामर्श जारी किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने 17 जुलाई को एक संयुक्त पत्र में कहा कि उभरते परिदृश्य में जांच क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.

9. 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 587 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

10. केरल : किशोरी से दुष्कर्म, पिता समेत चार पुलिस हिरासत में

केरल में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पिता समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. किशोरी के चाचा की शिकायत के आधार पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

बीते कई दिनों से खराब सेहत के कारण मेदांता अस्पताल में भर्ती भाजपा के पूर्व नेता और मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन हो गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. राज्यपाल का इलाज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

2. असम में बाढ़ : 24 लाख प्रभावित, 56 लोगों को किया गया रेस्क्यू

असम में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक कृष्णा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. मुख्यमंत्री सोनोवाला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. बाढ़ के कारण अबतक 24 जिलों में 24 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. वहींं सोमवार को मतलिया, गोलपारा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से एनडीआरएफ की टीम ने 56 लोगों को रेस्क्यू किया.

3. राजस्थान में सियासी घमासान, कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

दिल्ली हाईवे पर स्थित होटल फेयरमाउंट में एक बार फिर कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है. प्रदेश की राजनीति में आए सियासी संकट के घटनाक्रम के बीच यह तीसरा मौका है जब विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.

4. राजस्थान सियासी दंगल : बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर होगी सुनवाई

राजस्थान हाईकोर्ट कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर आज फिर सुनवाई करेगा. सचिन पायलट समेत 19 विधायकों ने याचिका में विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दिए गए अयोग्यता के नोटिस को चुनौती दी है.

5. राज्यपाल लालजी टंडन के राजनीतिक सफर पर एक नजर

राज्यपाल लालजी टंडन हमारे बीच नहीं रहे. आज सुबह उन्होंने लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन के बाद राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई.

6. हैदराबाद : प्लाज्मा दान करने के नाम पर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार

कोरोना संक्रमित मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी के जरिए ठीक किया जा रहा है. इसी बीच प्लाज्मा दान करने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने प्लाज्मा दान करने के नाम पर करीब 200 लोगों को ठग लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

7. कोलकाता : आज शहीद दिवस रैली को संबोधित करेंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) आज कोलकाता में शहीद दिवस रैली आयोजित करेगी. बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी सोशलमीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए रैली को संबोधित करेंगी.

8. आईसीएमआर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 जांच क्षमता बढ़ाने पर परामर्श जारी किया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने 17 जुलाई को एक संयुक्त पत्र में कहा कि उभरते परिदृश्य में जांच क्षमता बढ़ाए जाने की आवश्यकता है.

9. 24 घंटे में 37 हजार से ज्यादा नए मामले, 587 लोगों की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 37,148 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 11,55,191 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 28,084 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 587 मौतें भी शामिल हैं.

10. केरल : किशोरी से दुष्कर्म, पिता समेत चार पुलिस हिरासत में

केरल में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पिता समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है. किशोरी के चाचा की शिकायत के आधार पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.