लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा में जिला प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि आधे किलोमीटर दूर तक फैले टिड्डियों के झुंड पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया. इसमें लाखों की संख्या में टिड्डियों की मौत हो गई.
बांदा जिले पर हमला करने के बाद रविवार शाम झुंड महोबा पहुंचा. जिले के कृषि अधिकारी वीर प्रताप सिंह ने बताया कि केवल 10 फीसदी कृषि क्षेत्रों में सब्जियां उगी थीं इसलिए टिड्डी दल पेड़ों पर ही बस गए. रविवार शाम कमलखेड़ा गांव में झुंड ने एक बगीचे पर हमला किया.
वीर प्रताप सिंह ने कहा कि जैसे ही टिड्डियों के गांव पहुंचने की खबर आई कृषि विभाग के अधिकारी दमकल लेकर पहुंच गए और उनसे कीटनाशक का छिड़काव किया, जिसमें लाखों टिड्डी मारे गए. कुछ टिड्डी तो बारिश के कारण ही मर गए थे. अधिकारी ने बताया कि टिड्डियों के कुछ छोटे झुंड अब भी घूम रहे हैं लेकिन प्रशासन और किसान पूरी तरह सतर्क हैं.
हमीरपुर जिले के कृषि अधिकारी सरस कुमार तिवारी ने कहा कि हवा के बहाव की दिशा में जाने से ऐसा लगता है कि टिड्डियों का झुंड मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की ओर बढ़ रहा है. टिड्डों से निपटने के लिए पर्याप्त कीटनाशक की व्यवस्था की गई है और किसानों को भी सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है.
पढ़ें-टिड्डी समस्या पर ईटीवी भारत ने कृषि वैज्ञानिक अर्जुन सिंह से विशेष बातचीत की