मुंबई: महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के अधिकार क्षेत्र में एक जर्जर इमारत गिर गई. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. घटना तब हुई जब दक्षिण मुंबई की इस इमारत को गिराया जा रहा था.
तीन जुलाई को मस्जिद बंदर इलाके की सैय्यद इमारत में आग लग गई थी. दो दिन बाद आग पर काबू पा लिया गया था.
इस हादसे के बाद MHADA ने इमारत को गिराने का फैसला किया, जिसका ज्यादातर हिस्सा लकड़ी का बना हुआ था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इमारत को गिराने के लिए तोड़फोड़ की जा रही थी तभी पूरी इमारत शाम करीब 5.30 बजे ढह गई.
पढ़ें-चार राज्यों में राहत और बचाव कार्यों के लिये NDRF की 83 टीमें भेजी गईं : गृह मंत्रालय
इस हादसे में पांच मजदूर मलबे के नीचे फंस गए. उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. अधिकारी ने बताया कि फरीद खान (45) की इलाज के दौरान मौत हो गई.
स्टेट हाउसिंग एजेंसी शहर की पुरानी और जर्जर इमारतों की मरम्मत और रखरखाव का काम भी देखती है.