भुवनेश्वर: ओडिशा के नबारंगपुर में पुलिस ने 30 बंधुआ मजदूरों को रेस्क्यू किया है. जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है. बचाए गए लोगों में पुलिस ने 21 लड़के और 9 लड़कियां शामिल हैं.
दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. दोनों को संदेह के आधार पर पकड़ा गया है. हिरासत में लिए गए दो लोगों के खिलाफ पुलिस अदालत में केस करेगी.
पढ़ें: तमिलनाडु : झाड़ियों में मिला नवजात शिशु, चीख सुन गांव वालों ने निकाला
बताया जाता है कि सभी लोग नबारंगपुर के umarkot से विशाखापट्टनम जा रहे थे. ये लोग छत्तीसगढ़ के kandagana के रहने वाले हैं. सभी लोग विशाखापट्टनम के रास्ते तमिलनाडु भी जाने वाले थे. इस मामले में
मानव तस्करी की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक मजदूरों को पूछताछ के बाद रिहा कर दिया जाएगा. फिलहाल, मामले में पूछताछ की जा रही है.