ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' होगा दूर, कुंभ मेलाधिकारी ने लिया एक्शन - गंगा में सीवर का पानी

हरिद्वार में हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट में लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसका अब असर देखने को मिला है. पढ़ें खबर विस्तार से...

kumbh-mela-adhikari-ias-deepak-rawat-took-notice-of-etv-bharat-news-and-inspected-kangra-ghar-near-har-ki-pauri
गंगा शुद्धता पर लगा ग्रहण
author img

By

Published : May 7, 2020, 10:52 AM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसपर हरिद्वार के कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लिया. दीपक रावत ने मौके पर जाकर इलाके का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को भी बुलाया. अधिकारियों के काम में गड़बड़ियां नजर आने पर कुंभ मेलाधिकारी ने सबकी जमकर क्लास लगाई और अनियमितताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

कांगड़ा घाट पर गिर रहा था सीवर का पानी.

दरअसल, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मौके पर पहुंच सभी अधिकारियों को बुलाया और जब उनसे गंगा में गिर रहे सीवर के पानी को लेकर सवाल पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे. उनके पास किसी सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. यह देख दीपक रावत ने सभी को डांट लगाई और तुरंत एक्शन लेने को कहा.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर

पढ़ें : बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री का संबोधन, कहा- कोरोना वॉरियर्स को नमन

गौर हो कि ईटीवी भारत ने हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से लगातार सीवर का पानी गंगा में गिरने की खबर की पड़ताल कर उसे प्रकाशित किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुंभ के लिए हो रहे अंडरग्राउंड कामों की वजह से सीवर का पाइप टूट गया है और सीवर का गंदा पानी सीधा गंगा में गिर रहा है. कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर
haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर

ईटीवी भारत की खबर के बाद तुरंत एक्शन हुआ और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने खुद कांगड़ा घाट पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर वह पाइप लाइन ठीक की जाएगी जिससे गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. इसके अलावा कई और भी गड़बड़ियां हैं, उनको भी जल्द सुधार लिया जाएगा.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर

हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट पर लगातार सीवर का गंदा पानी गंगा में जा रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसपर हरिद्वार के कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने तुरंत संज्ञान लिया. दीपक रावत ने मौके पर जाकर इलाके का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को भी बुलाया. अधिकारियों के काम में गड़बड़ियां नजर आने पर कुंभ मेलाधिकारी ने सबकी जमकर क्लास लगाई और अनियमितताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए.

कांगड़ा घाट पर गिर रहा था सीवर का पानी.

दरअसल, कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने मौके पर पहुंच सभी अधिकारियों को बुलाया और जब उनसे गंगा में गिर रहे सीवर के पानी को लेकर सवाल पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे. उनके पास किसी सवाल का कोई संतोषजनक जवाब नहीं था. यह देख दीपक रावत ने सभी को डांट लगाई और तुरंत एक्शन लेने को कहा.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर

पढ़ें : बुद्ध पूर्णिमा पर प्रधानमंत्री का संबोधन, कहा- कोरोना वॉरियर्स को नमन

गौर हो कि ईटीवी भारत ने हरिद्वार हरकी पैड़ी के समीप कांगड़ा घाट से लगातार सीवर का पानी गंगा में गिरने की खबर की पड़ताल कर उसे प्रकाशित किया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कुंभ के लिए हो रहे अंडरग्राउंड कामों की वजह से सीवर का पाइप टूट गया है और सीवर का गंदा पानी सीधा गंगा में गिर रहा है. कई बार जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर
haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर

ईटीवी भारत की खबर के बाद तुरंत एक्शन हुआ और कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने खुद कांगड़ा घाट पर पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लेने के बाद आश्वस्त किया कि तीन दिनों के अंदर वह पाइप लाइन ठीक की जाएगी जिससे गंदा पानी गंगा में गिर रहा है. इसके अलावा कई और भी गड़बड़ियां हैं, उनको भी जल्द सुधार लिया जाएगा.

haridwar administration take action on ganga sewage issue
गंगा शुद्धता पर लगा 'ग्रहण' जल्द होगा दूर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.