ETV Bharat / bharat

दिल्ली में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन, किसानों का होगा मुनाफा

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की तरफ से तीन दिन के कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले कई अत्याधुनिक कृषि यंत्र प्रदर्शनी में लगे हैं. मेले के उद्घाटन समारोह में कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. पढ़ें पूरी खबर...

कृषि विज्ञान मेले का आयोजन
कृषि विज्ञान मेले का आयोजन
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:46 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 2:07 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

तीनों मंत्रियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और आईएआरआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेले में लगे स्टॉल्स का भी मुआयना किया.

दिल्ली में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसानों और आईएआरआई व आईसीएआर के तमाम अधिकारियों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खेती-किसानी को मुनाफे का सौदा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मेले के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर आकर किसान कई तरह के आधुनिक तकनीक को सीख सकते हैं और हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं जिससे उन्हें और बेहतर तरीके से खेती करने में सहायता मिलेगी.

तीन मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मेले में कृषि विज्ञान और उससे संबंधित कई ऐसे आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जिससे किसान लाभ उठा सकते हैं. मेले के पहले ही दिन यहां भारी भीड़ भी देखने को मिली. किसान न केवल यहां लगी प्रदर्शनी को देखकर नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं, बल्कि यहां से कई ऐसे उत्पाद भी खरीद सकते हैं जो खेती किसानी में उनके काम आएगी.

दिल्ली में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन, किसानों का होगा मुनाफा

नई दिल्ली : दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को इस तीन दिवसीय मेले का उद्घाटन किया. इस मौके पर कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और कैलाश चौधरी भी मौजूद रहे.

तीनों मंत्रियों ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) और आईएआरआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मेले में लगे स्टॉल्स का भी मुआयना किया.

दिल्ली में कृषि विज्ञान मेले का आयोजन

कृषि मंत्री ने इस मौके पर किसानों और आईएआरआई व आईसीएआर के तमाम अधिकारियों और वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार खेती-किसानी को मुनाफे का सौदा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने मेले के बारे में बताते हुए कहा कि यहां पर आकर किसान कई तरह के आधुनिक तकनीक को सीख सकते हैं और हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं जिससे उन्हें और बेहतर तरीके से खेती करने में सहायता मिलेगी.

तीन मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय मेले में कृषि विज्ञान और उससे संबंधित कई ऐसे आधुनिक कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई हैं, जिससे किसान लाभ उठा सकते हैं. मेले के पहले ही दिन यहां भारी भीड़ भी देखने को मिली. किसान न केवल यहां लगी प्रदर्शनी को देखकर नई जानकारियां हासिल कर सकते हैं, बल्कि यहां से कई ऐसे उत्पाद भी खरीद सकते हैं जो खेती किसानी में उनके काम आएगी.

Last Updated : Mar 3, 2020, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.