मुंबई : कोरोना को खिलाफ 16 जनवरी से देश भर में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. यह कोरोना उन्मूलन की दिशा में पहला कदम होगा.इसके लिए, केंद्र सरकार, राज्य सरकार, सीरम संस्थान के साथ-साथ कूल-एक्स कोल्ड चेन कंपनी देश के हर डिपो (कोल्ड स्टोरेज डिपो) तक सीधे वैक्सीन पहुंचाने का बेड़ा उठाने के लिए तैयार है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कूल-एक्स कोल्ड चेन कंपनी सह- संस्थापक राहुल अग्रवाल ने कहा कि सीरम का आदेश मिलते ही हम किसी भी समय मुंबई, गुजरात और अन्य राज्यों को वैक्सीन वितरित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल हमारे पास देशभर में वैक्सीन वितरित करने के लिए 300 कोल्ड-ट्रक हैं. वैक्सीन सड़क और हवा मार्ग से वितरित की जाएगी और हम वैक्सीन को ट्रक द्वारा डिपो तक पहुंचाएंगे.
बता दें कि वैक्सीन वितपण की जिम्मेदारी तीन कंपनियों को दी गई है. यह पहली मौका है जब देश में एक ही समय में इतनी बड़ी संख्या में टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है. इसलिए, चुनौती यह है कि वैक्सीन को ठीक से वितरित किया जाए और वैक्सीन को ठीक से स्टोर किया जाए.
इस चुनौती को देखते हुए सीरम ने वैक्सीन वितरण की जिम्मेदारी तीन कंपनियों को सौंपी है. इस से एक मुंबई की कंपनी कूल-एक्स कोल्ड चेन है.
देश के कई राज्यों को डिपो तक वैक्सीन पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ कंपनी को मुंबई में भी वैक्सीन वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के साथ दो अन्य कंपनियां भी इस प्रक्रिया शमिल होंगी. वैक्सीन सड़क के जरिए मुंबई और गुजरात तक पहुंचाई जाएगी. इसके बाद 16 जनवरी को देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू होगा. इसलिए, बहुत कम समय बचा है और आज किसी भी समय कूल एक्स कंपनी और अन्य कंपनियों को वैक्सीन उपलब्ध कराने और इसे विभिन्न डिपो तक पहुंचाने के निर्देश दिए जा सकते हैं.
हालांकि मुंबई से पुणे की दूरी कम है, लेकिन वैक्सीन को कोल्ड ट्रक द्वारा मुंबई पहुंचाया जाएगा. इसी बीच वैक्सीन को गुजरात की सीमा तक पहुंचाया जाना है.
पढ़ें - वैक्सीनेशन ड्राई रन का अंतिम चरण आज, 61 केंद्रों पर भेजी गई वैक्सीन
उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन को सड़क के माध्यम से केवल कोल्ड ट्रक द्वारा गुजरात तक पहुंच जाएगै. जरूरत पड़ने पर ट्रकों की संख्या में वृद्धि की जा सकती है, ताकि देश भर में वैक्सीन वितरित सके , हालांकि यह एक बड़ी चुनौती होगी.
उन्होंने बताया कि उनको सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से वैक्सीन को एयरपोर्ट तक पहुंचाने और उस राज्य के संबंधित एयरपोर्ट से कोल्ड स्टोरेज डिपो तक वैक्सीन पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है.
अग्रवाल ने इसके लिए 300 ठंडे ट्रक तैयार किए हैं, लेकिन कंपनी जरूरत पड़ने पर अन्य 200 ट्रक उपलब्ध कराने के लिए तैयार है.