ETV Bharat / bharat

जयंती विशेष : आगरा से लेकर दिल्ली तक मिर्जा गालिब के बारे में सबकुछ जानिए

आज मशहूर शायर मिर्जा गालिब की 222वीं जयंती है और इस जयंती पर इनकी चर्चा हो रही है लेकिन कोई उस हवेली की चर्चा नहीं कर रहा, जिसमें इन महान शायर की यादें जिंदा हैं. हम आज आपको उसी गालिब की हवेली का हाल बताते हैं जो अदब की दुनिया में सबसे बड़ी निशानी है.

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 5:06 PM IST

condition of Ghalib Ki Haveli
मिर्जा गालिब

नई दिल्ली: मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जब भी बात होती है, तो सिर्फ शेर-ओ-शायरी पर ही चर्चा नहीं होती बल्कि आगरा से लेकर दिल्ली तक का जिक्र होता है.

अदब की दुनिया में मिर्जा गालिब के सफर के चर्चे होते हैं लेकिन इन सबके बीच निगाहें आकर टिक जाती है मिर्जा गालिब की हवेली पर, जिसकी गलियों में कोई निशान तक नहीं दिखते.

गलियों में नहीं हैं गालिब के निशान
पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान की गली कासिम जान में गालिब की हवेली है. लेकिन बल्लीमारान में घूमते हुए अगर आप खुद से गालिब की हवेली ढूंढना चाहें, तो शायद बहुत मुश्किल हो, क्योंकि यहां मुख्य सड़क पर ऐसा कोई निशान नहीं, जो आपको गालिब की हवेली तक पहुंचा दे. पूछने पर लोग बताते तो हैं, लेकिन उसे बताने में भी वो अहसास नहीं होता, जो गालिब को लेकर होना चाहिए.

एक नेम प्लेट में दर्ज है हवेली की पहचान
गली कासिम जान में भी कोई ऐसी खास पहचान दर्ज नहीं है. अगर आप गालिब की हवेली की पहचान को लेकर अजनबी हैं तो हवेली के सामने से गुजरने पर भी पता नहीं चलेगा कि आपने दिल्ली से जुड़ी एक अदबी विरासत के स्मारक को पार कर लिया है. किसी आम घर की दीवार पर नेम प्लेट की तरह चिपका है, गालिब की हवेली के सामने गालिब का पता. लेकिन इससे भी ज्यादा निराशा होती है, जब हम उसके अंदर जाते हैं.

गालिब जयंती पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

अतिक्रमण से जूझ रही हवेली
गालिब की हवेली अतिक्रमण से जूझ रही है. हवेली के अहाते में ही बेतरतीब से खड़ी बाइक दिखतीं हैं और उस पर पड़े धूल बताते हैं कि वो कितने दिनों से वहां पर रखी गई हैं. गालिब की हवेली के सामने एक गार्ड की ड्यूटी है, लेकिन वहां कुछ देर रुकने पर पता चलता है कि उस गार्ड का काम हवेली की देखरेख से ज्यादा, हवेली के भीतर की दुकानों के लिए काम करना है. यही सब कहते हैं, गालिब की हवेली की बेतरतीब कहानियां.

गुलजार ने लगवाई है ग़ालिब की मूर्ति
इस हवेली को गालिब की पहचान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, शायर और लेखक गुलजार ने. उनकी तरफ से यहां गालिब की एक प्रतिमा लगाई गई है और उसी के इर्द-गिर्द गालिब के दीवान, तस्वीरों से सजे उनके शेर-ओ-शायरी और उनके कुछ कपड़े रखे हुए हैं. वही एक दूसरे कमरे में भी गालिब की कुछ छोटी-छोटी प्रतिमाएं हैं और दीवारों पर उनकी लिखी शेरो-ओ-शायरी की पंक्तियां लिखी गई हैं.

पढ़ें : शशि थरूर ने ट्वीट में मिर्जा गालिब को याद किया, जावेद अख्तर ने सुधारी गलती

खाक हो रही गालिब की पहचान !
गौर करने वाली बात यह भी है कि गालिब की हवेली के बगल में रहने वाले बच्चों को भी गालिब के शेर ठीक से याद नहीं. कुल मिलाकर इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय अभी बल्लीमारान की गलियों में धूल फांक रहा है और गालिब का ही एक शेर अपनी सार्थकता के दुर्भाग्य को प्राप्त हो रहा है कि हमने माना कि तगाफुल न करोगे, लेकिन खाक हो जाएंगे हम तुमको खबर होने तक.

नई दिल्ली: मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जब भी बात होती है, तो सिर्फ शेर-ओ-शायरी पर ही चर्चा नहीं होती बल्कि आगरा से लेकर दिल्ली तक का जिक्र होता है.

अदब की दुनिया में मिर्जा गालिब के सफर के चर्चे होते हैं लेकिन इन सबके बीच निगाहें आकर टिक जाती है मिर्जा गालिब की हवेली पर, जिसकी गलियों में कोई निशान तक नहीं दिखते.

गलियों में नहीं हैं गालिब के निशान
पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान की गली कासिम जान में गालिब की हवेली है. लेकिन बल्लीमारान में घूमते हुए अगर आप खुद से गालिब की हवेली ढूंढना चाहें, तो शायद बहुत मुश्किल हो, क्योंकि यहां मुख्य सड़क पर ऐसा कोई निशान नहीं, जो आपको गालिब की हवेली तक पहुंचा दे. पूछने पर लोग बताते तो हैं, लेकिन उसे बताने में भी वो अहसास नहीं होता, जो गालिब को लेकर होना चाहिए.

एक नेम प्लेट में दर्ज है हवेली की पहचान
गली कासिम जान में भी कोई ऐसी खास पहचान दर्ज नहीं है. अगर आप गालिब की हवेली की पहचान को लेकर अजनबी हैं तो हवेली के सामने से गुजरने पर भी पता नहीं चलेगा कि आपने दिल्ली से जुड़ी एक अदबी विरासत के स्मारक को पार कर लिया है. किसी आम घर की दीवार पर नेम प्लेट की तरह चिपका है, गालिब की हवेली के सामने गालिब का पता. लेकिन इससे भी ज्यादा निराशा होती है, जब हम उसके अंदर जाते हैं.

गालिब जयंती पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

अतिक्रमण से जूझ रही हवेली
गालिब की हवेली अतिक्रमण से जूझ रही है. हवेली के अहाते में ही बेतरतीब से खड़ी बाइक दिखतीं हैं और उस पर पड़े धूल बताते हैं कि वो कितने दिनों से वहां पर रखी गई हैं. गालिब की हवेली के सामने एक गार्ड की ड्यूटी है, लेकिन वहां कुछ देर रुकने पर पता चलता है कि उस गार्ड का काम हवेली की देखरेख से ज्यादा, हवेली के भीतर की दुकानों के लिए काम करना है. यही सब कहते हैं, गालिब की हवेली की बेतरतीब कहानियां.

गुलजार ने लगवाई है ग़ालिब की मूर्ति
इस हवेली को गालिब की पहचान से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, शायर और लेखक गुलजार ने. उनकी तरफ से यहां गालिब की एक प्रतिमा लगाई गई है और उसी के इर्द-गिर्द गालिब के दीवान, तस्वीरों से सजे उनके शेर-ओ-शायरी और उनके कुछ कपड़े रखे हुए हैं. वही एक दूसरे कमरे में भी गालिब की कुछ छोटी-छोटी प्रतिमाएं हैं और दीवारों पर उनकी लिखी शेरो-ओ-शायरी की पंक्तियां लिखी गई हैं.

पढ़ें : शशि थरूर ने ट्वीट में मिर्जा गालिब को याद किया, जावेद अख्तर ने सुधारी गलती

खाक हो रही गालिब की पहचान !
गौर करने वाली बात यह भी है कि गालिब की हवेली के बगल में रहने वाले बच्चों को भी गालिब के शेर ठीक से याद नहीं. कुल मिलाकर इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय अभी बल्लीमारान की गलियों में धूल फांक रहा है और गालिब का ही एक शेर अपनी सार्थकता के दुर्भाग्य को प्राप्त हो रहा है कि हमने माना कि तगाफुल न करोगे, लेकिन खाक हो जाएंगे हम तुमको खबर होने तक.

Intro:आज ग़ालिब की जयंती है और इस मौके पर हम आपको ले चल रहे हैं बल्लीमारान स्थित ग़ालिब की उस हवेली में, जहां पर ग़ालिब ने अपनी जिंदगी के करीब पांच दशक गुजारे और यहीं पर अंतिम सांस ली.


Body:नई दिल्ली: गालिब की जब भी बात होती है, तो सिर्फ शेर-ओ-शायरी पर ही चर्चा नहीं होती, दिल्ली का भी जिक्र आ ही जाता है. अदब की दुनिया में गालिब की चर्चा के बिना दिल्ली की चर्चा संभव ही नहीं. लेकिन ग़ालिब से जुड़ी अपनी इस अतुलनीय विरासत को दिल्ली ने वर्तमान में कितना अपनाया है, यह जानना भी जरूरी है.

गलियों में नहीं हैं ग़ालिब के निशान

पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान की गली कासिम जान में है ग़ालिब की हवेली. बल्लीमारान में घूमते हुए अगर आप खुद से ग़ालिब की हवेली ढूंढना चाहें, तो शायद बहुत मुश्किल हो, क्योंकि यहां मुख्य सड़क पर ऐसा कोई निशान नहीं, जो आपको ग़ालिब की हवेली तक पहुंचा दे. पूछने पर लोग बताते तो हैं, लेकिन उस बताने में भी वो अहसास नहीं होता, जो ग़ालिब को लेकर होना चाहिए।

एक नेम प्लेट में दर्ज है हवेली की पहचान

गली कासिम जान में भी ऐसी कोई विशेष व्यवस्था नहीं है. ग़ालिब की हवेली की पहचान को लेकर अगर आप यहां अजनबी हों, तो हवेली के सामने से गुजर भी जाएंगे और पता नहीं चलेगा कि आपने दिल्ली से जुड़ी एक अदबी विरासत के स्मारक को पार कर लिया है. किसी आम घर की दीवार पर नेम प्लेट की तरह चिपका है, गालिब की हवेली के सामने गालिब का पता. लेकिन इससे भी ज्यादा निराशा होती है, जब हम उसके अंदर जाते हैं.

अतिक्रमण से जूझ रही हवेली

ग़ालिब की हवेली अतिक्रमण से जूझ रही है. हवेली के अहाते में ही बेतरतीब से खड़ी बाइक दिखतीं हैं और उस पर पड़े धूल बताते हैं कि वो कितने दिनों से वहां पर रखी गई हैं. ग़ालिब की हवेली के सामने एक गार्ड की ड्यूटी है, लेकिन वहां कुछ देर रुकने पर पता चलता है कि उस गार्ड का काम हवेली की देखरेख से ज्यादा, हवेली के भीतर की दुकानों के लिए काम करना है. यही सब कहते हैं, गालिब की हवेली की बेतरतीब की कहानियां.

गुलज़ार ने लगवाई है ग़ालिब की मूर्ति

ग़ालिब की हवेली को ग़ालिब की पहचान से वर्तमान में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, शायर और लेखक गुलज़ार ने. उनकी तरफ से यहां ग़ालिब की एक मूर्ति लगाई गई है और उसी के इर्द-गिर्द ग़ालिब के दीवान, तस्वीरों से सजे उनके शेर और उनके कुछ कपड़े रखे हुए हैं. वही एक दूसरे कमरे में भी ग़ालिब की कुछ छोटी-छोटी मूर्तियां हैं और उनके शेरों को दीवार पर सजा कर लगाया गया है.


Conclusion:ख़ाक हो रही ग़ालिब की पहचान

गौर करने वाली बात यह भी है कि ग़ालिब की हवेली के बगल में रहने वाले बच्चों को भी ग़ालिब के शेर ठीक से याद नहीं. कुल मिलाकर इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय अभी बल्लीमारान की गलियों में धूल फांक रहा है और ग़ालिब का ही एक शेर अपनी सार्थकता के दुर्भाग्य को प्राप्त हो रहा है कि

हमने माना कि तगाफुल न करोगे लेकिन
खाक हो जाएंगे हम तुमको ख़बर होने तक।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.