ETV Bharat / bharat

कोरोना ने कराया लॉकडाउन : आपात सेवाओं को छोड़ सब कुछ पाबंद

author img

By

Published : Mar 22, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 10:52 PM IST

देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसका फैलाव रोकने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक देशभर में स्वैच्छिक जनता कर्फ्यू लागू किया गया. इस महामारी का संक्रमण रोकने के लिए कई राज्य सरकारें भी आवश्यक कदम उठा रही हैं. इसके तहत विभिन्न राज्यों के कोरोना प्रभावित कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है. आइए जानते हैं, लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन आपात सेवाएं जारी रहेंगी और किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी. पढ़ें पूरी खबर..

लॉकडाउन
लॉकडाउन

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के प्रभावी उपायों के तहत कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इनमें दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और बिहार समेत कई राज्य 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिए गए हैं. नगालैंड भी रविवार को मध्यरात्रि 12 बजे से लॉकडाउन हो जाएगा जबकि गोवा सरकार ने 31 मार्च तक पर्यटन सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है.

अब तक आपने हड़ताल और कर्फ्यू के बारे में सुना है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विश्व के कई देशों में लॉकडाउन हो गया है. ऐसी स्थिति में यक्ष प्रश्न यही है कि लॉकडाउन का हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी आपात सेवाएं जारी रहेंगी और किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के अब तक 360 मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है. पीड़ितों में 24 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जो स्वस्थ हो चुके हैं.

आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों मे रहने का निर्देश दिया जाता है. कई स्थानों पर प्रशासन सीआरपीसी की धारा 144 का प्रयोग भी करता है. इस धारा के मुताबिक चार या इससे ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जमा होने की अनुमति नहीं होती.

लॉकडाउन के दौरान अत्यंत जरूरी या आपातकालीन स्थिति होने पर ही घर से निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता.

क्या-क्या खुलेगा रहेगा
लॉकडाउन के दौरान दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. क्लीनिक और अस्पताल भी इस दौरान खुले रहेंगे. इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी. अन्य किसी आपात काम के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी अनुमति ली जा सकती है.

क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसके अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं.

क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है. इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है.

अबतक लॉकडाउन होने वाले राज्य/केंद्रशासित प्रदेश

दिल्ली
दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है. उन्होंने एलान किया कि दिल्ली में कोई भी घरेलू उड़ान नहीं उतरेगी.

बिहार
बिहार को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

राजस्थान
राजस्थान को शनिवार से ही लॉकडाउन कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आशय की घोषणा की है. पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर उन्होंने ये फैसला लिया. उनका कहना है कि खाद्य आपूर्ति और आपात सेवाएं सुचारु रहेंगी.

उत्तर प्रदेश
कोरोना को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने जारी बयान में कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ समेत बनारस, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़ और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च, 2020 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

पंजाब
पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं जारी रहेंगी और दूध, खाद्य पदार्थों, दवाओं, आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

तेलंगाना
तेलंगाना को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने यह घोषणा की है.

नगालैंड
नगालैंड को रविवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को रविवार से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक के नौ जिलों को रविवार से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

ओडिशा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के 40 प्रतिशत हिस्सों को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन पांच जिलों में -खुर्दा, कटक, गंजाम, केंद्रपाड़ा और अंगुल के साथ-साथ आठ प्रमुख शहरों- पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर रोड और जाजपुर शहर, भद्रक में 22 मार्च सुबह सात बजे से शुरू होकर 29 मार्च रात 9.00 बजे तक लागू रहेगा.

मध्य प्रदेश
कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिनमें सिवनी, रीवा,जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, ग्वालियर,छिंदवाड़ा और बैतूल शामिल हैं. ये लॉक डाउन 14 दिन के लिए रहेगा.

गुजरात
गुजरात के भी चार शहरों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.

झारखंड
झारखंज को भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है.

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मार्च की शाम 5 बजे से 31 मार्च तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध' की अधिसूचना जारी की है.

कोरोना वायरस के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

etvbharat
कोरोना वायरस के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर.

नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इसकी रोकथाम के प्रभावी उपायों के तहत कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इनमें दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक और बिहार समेत कई राज्य 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिए गए हैं. नगालैंड भी रविवार को मध्यरात्रि 12 बजे से लॉकडाउन हो जाएगा जबकि गोवा सरकार ने 31 मार्च तक पर्यटन सेवाओं को निलंबित रखने का फैसला किया है.

अब तक आपने हड़ताल और कर्फ्यू के बारे में सुना है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विश्व के कई देशों में लॉकडाउन हो गया है. ऐसी स्थिति में यक्ष प्रश्न यही है कि लॉकडाउन का हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा. केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से इस बाबत दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं कि लॉकडाउन के दौरान कौन-कौन सी आपात सेवाएं जारी रहेंगी और किन सेवाओं पर पाबंदी रहेगी.

गौरतलब है कि देश में कोरोना के अब तक 360 मामले सामने आए हैं, जबकि सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है. पीड़ितों में 24 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जो स्वस्थ हो चुके हैं.

आखिर क्या है लॉकडाउन
लॉकडाउन के दौरान लोगों को घरों मे रहने का निर्देश दिया जाता है. कई स्थानों पर प्रशासन सीआरपीसी की धारा 144 का प्रयोग भी करता है. इस धारा के मुताबिक चार या इससे ज्यादा लोगों के एक स्थान पर जमा होने की अनुमति नहीं होती.

लॉकडाउन के दौरान अत्यंत जरूरी या आपातकालीन स्थिति होने पर ही घर से निकलने पर कोई प्रतिबंध नहीं होता.

क्या-क्या खुलेगा रहेगा
लॉकडाउन के दौरान दूध, सब्जी, खाद्य पदार्थ और दवा की दुकानें खुली रहेंगी. क्लीनिक और अस्पताल भी इस दौरान खुले रहेंगे. इसके अलावा राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी. अन्य किसी आपात काम के लिए प्रशासन की ओर से जरूरी अनुमति ली जा सकती है.

क्या निजी वाहन चला सकेंगे
अगर बहुत जरूरी हो तो लॉकडाउन में भी निजी वाहनों का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि बिना वजह बाहर घूमने पर सरकार कार्रवाई कर सकती है. इसके अलावा इमरजेंसी में एंबुलेंस को भी बुला सकते हैं.

क्या पेट्रोल पंप भी खुले रहेंगे
सरकार ने पेट्रोल पंपों और एटीएम को आवश्यक श्रेणी में रखा है. इसलिए जरूरत के हिसाब से इन्हें खोला जा सकता है.

अबतक लॉकडाउन होने वाले राज्य/केंद्रशासित प्रदेश

दिल्ली
दिल्ली में सोमवार सुबह छह बजे से 31 मार्च तक लॉकडाउन किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली की सीमाएं बंद की जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह घोषणा की है. उन्होंने एलान किया कि दिल्ली में कोई भी घरेलू उड़ान नहीं उतरेगी.

बिहार
बिहार को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

राजस्थान
राजस्थान को शनिवार से ही लॉकडाउन कर दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस आशय की घोषणा की है. पुलिस विभाग और अन्य अधिकारियों की आपात बैठक कर उन्होंने ये फैसला लिया. उनका कहना है कि खाद्य आपूर्ति और आपात सेवाएं सुचारु रहेंगी.

उत्तर प्रदेश
कोरोना को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने जारी बयान में कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर लखनऊ समेत बनारस, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, बरेली, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, सहारनपुर, लखीमपुर, आजमगढ़ और मुरादाबाद जिलों को 25 मार्च, 2020 तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

पंजाब
पंजाब सरकार ने 31 मार्च तक के लिए राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं जारी रहेंगी और दूध, खाद्य पदार्थों, दवाओं, आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेंगी.

तेलंगाना
तेलंगाना को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने यह घोषणा की है.

नगालैंड
नगालैंड को रविवार मध्यरात्रि से 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को रविवार से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

कर्नाटक
कर्नाटक के नौ जिलों को रविवार से 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.

ओडिशा
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को राजधानी भुवनेश्वर सहित राज्य के 40 प्रतिशत हिस्सों को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं. लॉकडाउन पांच जिलों में -खुर्दा, कटक, गंजाम, केंद्रपाड़ा और अंगुल के साथ-साथ आठ प्रमुख शहरों- पुरी, राउरकेला, संबलपुर, झारसुगुड़ा, बालासोर, जाजपुर रोड और जाजपुर शहर, भद्रक में 22 मार्च सुबह सात बजे से शुरू होकर 29 मार्च रात 9.00 बजे तक लागू रहेगा.

मध्य प्रदेश
कोरोना वायरस के चलते एहतियात बरतने के लिए प्रदेश के 9 जिलों में लॉक डाउन घोषित किया गया है. जिनमें सिवनी, रीवा,जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, ग्वालियर,छिंदवाड़ा और बैतूल शामिल हैं. ये लॉक डाउन 14 दिन के लिए रहेगा.

गुजरात
गुजरात के भी चार शहरों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है.

आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बताया कि राज्य में 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है.

झारखंड
झारखंज को भी 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है.

अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 23 मार्च की शाम 5 बजे से 31 मार्च तक 'पूर्ण सुरक्षा प्रतिबंध' की अधिसूचना जारी की है.

कोरोना वायरस के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

etvbharat
कोरोना वायरस के लिए राज्यवार हेल्पलाइन नंबर.
Last Updated : Mar 22, 2020, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.