ETV Bharat / bharat

हरियाणा : राहुल गांधी छह अक्टूबर को शुरू करेंगे किसान यात्रा

राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदल गया है. अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में नए कृषि कानून के विरोध में किसान यात्रा निकालेंगे. हरियाणा कांग्रेस ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 3:21 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पंजाब में प्रदर्शन करने के बाद अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी छह अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के पेहवा में प्रवेश करेंगे. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कांग्रेस ने रूपरेखा तैयार कर ली है. दरअसल, राहुल गांधी नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के दौरे पर किसान यात्रा निकालने वाले हैं.

हरियाणा सरकार की अनुमति का इंतजार
कांग्रेस ने राहुल गांधी के बदले हुए कार्यक्रम का एलान तो कर दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अगर हरियाणा सरकार राहुल गांधी को किसान यात्रा निकालने की अनुमति नहीं देती तो राहुल गांधी छह अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर रैली करके वापस दिल्ली जा सकते हैं. वहीं, अगर कांग्रेस को अनुमति मिलती है तो फिर राहुल गांधी आगे हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे.

'राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा'
इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विज ने कहा कि किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने कांग्रेस के दो प्रदर्शनों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया था.

एक सवाल के जवाब में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि यह परिवार देश में आग लगाना चाहता है. इनको जहां भी मौका मिलता है, यह पेट्रोल छिड़कने का काम करते हैं, लेकिन तीन कृषि कानूनों पर किसान भाजपा के साथ हैं. उन्हें पता चल गया है कि नए कृषि कानूनों से उन्हें अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिली है.

अनिल विज के बयान पर यह बोलीं किरण चौधरी
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज यह कह रहे हैं कि वह राहुल गांधी को हरियाणा में नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर प्रजातंत्र है. राहुल गांधी किसानों की लड़ाई लड़ेंगे.

दिल्ली/चंडीगढ़ : पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हरियाणा दौरे के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. पंजाब में प्रदर्शन करने के बाद अब राहुल गांधी 6, 7 और 8 अक्टूबर को हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे. नए कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी छह अक्टूबर को कुरुक्षेत्र के पेहवा में प्रवेश करेंगे. राहुल गांधी के हरियाणा दौरे को लेकर कांग्रेस ने रूपरेखा तैयार कर ली है. दरअसल, राहुल गांधी नए कृषि कानून के विरोध में पंजाब और हरियाणा के दौरे पर किसान यात्रा निकालने वाले हैं.

हरियाणा सरकार की अनुमति का इंतजार
कांग्रेस ने राहुल गांधी के बदले हुए कार्यक्रम का एलान तो कर दिया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अगर हरियाणा सरकार राहुल गांधी को किसान यात्रा निकालने की अनुमति नहीं देती तो राहुल गांधी छह अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर रैली करके वापस दिल्ली जा सकते हैं. वहीं, अगर कांग्रेस को अनुमति मिलती है तो फिर राहुल गांधी आगे हरियाणा में किसान यात्रा निकालेंगे.

'राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा'
इससे पहले हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विज ने कहा कि किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने कांग्रेस के दो प्रदर्शनों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया था.

एक सवाल के जवाब में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि यह परिवार देश में आग लगाना चाहता है. इनको जहां भी मौका मिलता है, यह पेट्रोल छिड़कने का काम करते हैं, लेकिन तीन कृषि कानूनों पर किसान भाजपा के साथ हैं. उन्हें पता चल गया है कि नए कृषि कानूनों से उन्हें अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिली है.

अनिल विज के बयान पर यह बोलीं किरण चौधरी
कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज यह कह रहे हैं कि वह राहुल गांधी को हरियाणा में नहीं आने देंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर प्रजातंत्र है. राहुल गांधी किसानों की लड़ाई लड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.