नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और अरुणाचल प्रदेश के सांसद किरेन रिजिजू ने कहा है कि चीन ने इस बात की पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनके क्षेत्र में पाए गए हैं.
उन्होंने कहा, 'चीन के पीएलए ने भारतीय सेना के हॉटलाइन संदेश का जवाब दिया है. उन्होंने पुष्टि की कि अरुणाचल प्रदेश से लापता युवक उनके क्षेत्र में पाए गए हैं. हमारे अधिकारी अब उन्हें वापस लाने के लिए आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.
इससे पहले भारतीय थल सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से पांच लोगों का ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण कर लिए जाने का मुद्दा चीनी सेना के समक्ष उठाया और इलाके में तैनात थल सेना की इकाई ने पीएलए की संबद्ध इकाई को कथित अपहरण के बारे में अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिये हॉटलाइन पर संदेश भेजे.
बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के पांच युवकों के अपहरण की खबर ऐसे वक्त आई है, जब भारतीय थल सेना ने पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद के मद्देनजर 3,400 किमी लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अपनी तैनाती बढ़ा दी है.
पढ़ें - अरुणाचल के 'अगवा' युवकों का कोई सुराग नहीं, सेना के संपर्क में पुलिस
अरुणाचल प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.