गोहाटी: असम में कई प्रकार के वन जीव पाए जाते हैं. सांपों की भी कई प्रजातियां असम में मिलती हैं. असम के चाय बगान में एक किंग कोबरा सांप देखा गया. बाद में इसे रेस्क्यू कर लिया गया.
सांप 14 फीट लंबा था. ये नागांव जिले के जियाजुरी चाय बागान में पाया गया. बागान में सांप को देखते ही लोगों में खलबली मच गई.
इतना लंबा सांप देख लोग भयभीत थे, जिसके बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया.
वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़ा और फिर उसे सुवांग रिजर्व जंगल में छोड़ा गया.