श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में हाल के दिनों में बड़े-बड़े आतंकवादियों को मार गिराया गया है. रियाज नायकू की हत्या के साथ बुरहान वानी समूह पूरी तरह से समाप्त हो गया है.
बुरहान वानी समूह के सदस्य और उनके खात्मे पर एक नजर :
कश्मीरी युवाओं का बुरहान समूह - हिजबुल का पोस्टर बॉय और मुख्य कमांडर बुरहान वानी को आठ जुलाई 2016 को समाप्त कर दिया गया था.
ऐसे ही इस समूह के कुछ अन्य सदस्यों के नाम और उनके खात्मे का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है :
- सबजार भट : मई 2017
बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार को हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर बनाया गया था. सबजार को सब डॉन के नाम से भी जाना जाता था. साथ ही उसे A++ केटेगरी का आतंकी माना जाता था. मई 2017 को दक्षिण कश्मीर के त्राल में हुए एनकाउंटर में वह मारा गया. - वसीम मल्ला : अप्रैल 2015
वसीम मल्ला 2014 में कॉलेज से पढ़ाई छोड़कर आतंकवाद में शामिल हो गया. रिपोर्ट की मानें, तो शाह अपने स्कूल के ही दिनों से लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन का सक्रिय समर्थक था . - नसीर पंडित : अप्रैल 2016
आतंक का ताना-बाना बुनने वाले नसीर पंडित को अप्रैल 2016 को सुरक्षा बलों द्वारा ढेर कर दिया गया. - तारिक पंडित : 2016 (गिरफ्तार)
सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि तारिक पंडित ने सरेंडर किया था, वहीं आर्मी वालों का कहना था कि तारिक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस और आर्मी के संयुक्त अभियान से तारिक को धर दबोचा गया. - अफाकुल्ला भट : अक्टूबर 2015
पुलवामा के करीमाबाद का रहने वाला अफाकुल्ला भट भी आतंकियों की टॉप लिस्ट में शामिल था. 27 अक्टूबर 2015 को पुलवामा के द्राबगाम में हुए एनकाउंटर में इशे एक अन्य आतंकी के साथ मार गिराया गया. - आदिल खांडे : अक्टूबर 2015
शोपियां के इमाम साहिब का रहने वाला आदिल प्राइवेट स्कूल में ड्राइवर था. 2015 में जम्मू कश्मीर पुलिस और 62 राष्ट्रीय रायफल्स की टीम द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में इसे मार गिरा दिया गया. - सद्दाम पैडर : मई 2018
शोपियां के हेफ गांव का रहने वाले सद्दाम ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी और आतंकी बन गया. छह मई को 2018 को जम्मू-कश्मीर पुलिस और एसओजी के जवानों ने शोपिया के बड़गाम को घेरा. इसके बाद हुई गोलीबारी में सद्दाम समेत पांच आतंकी मारे गए. - वसीम शाह : मई 2018
शोपियां के रहने वाले वसीम शाह 2018 में मार गिरा दिया गया था. - अनीस : मई 2018
मई 2018 में आतंकी अनीस की मौत हो गई थी. - मूसा : 23 मई 2019
मूसा में जिहाद की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी. कई बार तो इसे बुरहान वानी का उत्तराधिकारी भी बताया जाने लगा. 2019 को इसे भी मार गिराया गया. - लेटेफ टाइगर : 03 मई 2019
बुरहान वानी समूह के इस आतंकी का नाम भी टॉप लिस्ट में शामिल था. लेटेफ को तीन मई 2019 को धर दबोच लिया गया था.