नई दिल्ली : कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े कुछ किसान नेताओं को मारने की साजिश मामले की निष्पक्ष जांच के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस्तीफा देना चाहिए और राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए.
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने किसानों के आंदोलन स्थल से एक युवक के पकड़े जाने और उससे जुड़े वीडियो सामने आने का हवाला देते हुए यह मांग की.
वल्लभ ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, 'किसान आंदोलन को लेकर पहले ध्यान भटकाने की कोशिश हुई, फिर किसान संगठनों को बांटने का प्रयास किया गया. इसके बाद आंदोलन को बदनाम करने का प्रयास हुआ. अब आंदोलन को हिंसा के जरिए नष्ट करने का प्रयास हो रहा है.'
उन्होंने कहा, 'एक व्यक्ति किसान नेताओं को मारने की साजिश की खुलासा करता है. इसके बाद पुलिस हिरासत में पूछताछ का उसका एक वीडियो सामने आता है. ऐसा तो पहली बार हो रहा है कि पुलिस हिरासत में किसी व्यक्ति की पूछताछ का वीडियो सामने आए.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया, 'किसके इशारे पर यह पाप होने जा रहा था? हरियाणा पुलिस किसको बचाने का प्रयास कर रही है?
वल्लभ ने कहा, 'इस मामले में पुलिस कुछ कह रही है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ दूसरी बात कर रहे हैं. दोहरा मापदंड नजर आ रहा है. इस तरह की सरकार को नैतिक और कानूनी दृष्टि से सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री इस्तीफा दें और इस सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए. इस मामले का सच सामने लाने के लिए यह जरूरी है.'
उल्लेखनीय है कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उनमें से चार की हत्या करने और 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के दौरान अशांति पैदा करने की साजिश रची गई. इस संबंध में आरोपी व्यक्ति से हरियाणा पुलिस सोनीपत में पूछताछ कर रही है.
पढ़ें - 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान
किसान नेताओं ने सिंघू बॉर्डर पर शुक्रवार की रात आरोपी व्यक्ति को मीडिया के सामने पेश किया था.
सोनीपत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की उम्र करीब 21 साल है और उससे राज्य पुलिस की अपराध शाखा पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि व्यक्ति सोनीपत में रह रहा था और उसका कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है.