चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर पांच 5 अपराधियों के साथ कथित रूप से काम करने का आरोप है.
इन पांच लोगों में एक अमृतसर जेल में बंद खालिस्तानी संगठन (केजेडएफ) का संचालक भी शामिल है. यह जानकारी पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने दी है.
दिनकर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दो लोगों के पास से दो अत्याधुनिक हथियार, गोला-बारूद, कई मोबाइल फोन और एक इंटरनेट डोंगल भी जब्त किया गया है.
पढ़ें - राजधानी से खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो सदस्य गिरफ्तार
इससे पहले बीते 30 अगस्त को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के मोगा जिले में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर खालिस्तान का झंडा फहराने के आरोप में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. इनकी पहचान इंद्रजीत सिंह और जसपाल सिंह के रूप में की गई. साथ ही खालिस्तान जिंदाबाद फ़ोर्स के साथ इनके संबंध भी बताए जा रहे थे.