कोलारा (कर्नाटक): केजीएफ पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर बुधवार को एक संयुक्त अभियान चलाया. शहर के कृष्णागिरी लाइन में चलाए गए इस अभियान में संयुक्त टीम ने करीब 229 किलोग्राम गांजा बरामद किया.
एक करोड़ की जब्त की भांग
मरईक्कुप्पम पुलिस और एसपी इलक्किया करुणगरन के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में एक करोड़ से अधिक की कीमत की 229 किलोग्राम भांग भी जब्त की गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, पकड़े गए आरोपी जमीन में गड्डा खोदकर उसमें भांग को छिपाए थे. मौके पर पुलिस पहुंची को संदेह हुआ. पुलिस ने गड्डा खोद भांग की खेप को बरामद की.
पुलिस को मिली थी जानकारी
केजीएफ पुलिस को सूत्रों से खबर मिली थी कि कुछ लोग चार राज्यों में भांग निर्यात करने जा रहे हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारा और एक करोड़ की भांग जब्त किया.
बता दें, 15 दिन पहले भी पुलिस ने करीब 186 किलोग्राम गांजा जब्त किया था और अब उन्होंने 229 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. केजीएफ पुलिस ने 15 दिनों के अंदर कुल 415 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा सरगना जोसेफ और पल्लराज पर संदेह जताया है.