ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: पुलिस ने अभियान चलाकर 415 किलो गांजा बरामद किया - 229 किलोग्राम गांजा बरामद

केजीएफ पुलिस को सूत्रों से खबर मिली कि राज्य में गांजे की तस्करी की जा रही है. आबकारी विभाग और पुलिस के संयुक्त अभियान में करीब 415 किलो गांजा बरामद किया गया है.

KGF Police Bust Cannabis Rackets
229 किलोग्राम गांजा बरामद
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:28 PM IST

कोलारा (कर्नाटक): केजीएफ पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर बुधवार को एक संयुक्त अभियान चलाया. शहर के कृष्णागिरी लाइन में चलाए गए इस अभियान में संयुक्त टीम ने करीब 229 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

एक करोड़ की जब्त की भांग
मरईक्कुप्पम पुलिस और एसपी इलक्किया करुणगरन के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में एक करोड़ से अधिक की कीमत की 229 किलोग्राम भांग भी जब्त की गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, पकड़े गए आरोपी जमीन में गड्डा खोदकर उसमें भांग को छिपाए थे. मौके पर पुलिस पहुंची को संदेह हुआ. पुलिस ने गड्डा खोद भांग की खेप को बरामद की.

केजीएफ पुलिस ने बरामद किया 415 किलो गांजा

पुलिस को मिली थी जानकारी
केजीएफ पुलिस को सूत्रों से खबर मिली थी कि कुछ लोग चार राज्यों में भांग निर्यात करने जा रहे हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारा और एक करोड़ की भांग जब्त किया.

बता दें, 15 दिन पहले भी पुलिस ने करीब 186 किलोग्राम गांजा जब्त किया था और अब उन्होंने 229 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. केजीएफ पुलिस ने 15 दिनों के अंदर कुल 415 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा सरगना जोसेफ और पल्लराज पर संदेह जताया है.

कोलारा (कर्नाटक): केजीएफ पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर बुधवार को एक संयुक्त अभियान चलाया. शहर के कृष्णागिरी लाइन में चलाए गए इस अभियान में संयुक्त टीम ने करीब 229 किलोग्राम गांजा बरामद किया.

एक करोड़ की जब्त की भांग
मरईक्कुप्पम पुलिस और एसपी इलक्किया करुणगरन के नेतृत्व में चलाए गए संयुक्त अभियान में एक करोड़ से अधिक की कीमत की 229 किलोग्राम भांग भी जब्त की गई है. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, पकड़े गए आरोपी जमीन में गड्डा खोदकर उसमें भांग को छिपाए थे. मौके पर पुलिस पहुंची को संदेह हुआ. पुलिस ने गड्डा खोद भांग की खेप को बरामद की.

केजीएफ पुलिस ने बरामद किया 415 किलो गांजा

पुलिस को मिली थी जानकारी
केजीएफ पुलिस को सूत्रों से खबर मिली थी कि कुछ लोग चार राज्यों में भांग निर्यात करने जा रहे हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने छापा मारा और एक करोड़ की भांग जब्त किया.

बता दें, 15 दिन पहले भी पुलिस ने करीब 186 किलोग्राम गांजा जब्त किया था और अब उन्होंने 229 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. केजीएफ पुलिस ने 15 दिनों के अंदर कुल 415 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा सरगना जोसेफ और पल्लराज पर संदेह जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.