ETV Bharat / bharat

केरल : राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता के मद्देनजर हजारों शौचालय बनाने की योजना - Thiruvananthapuram

केरल सरकार जल्द ही राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता के मद्देनजर हजारों शौचालय का निर्माण कराने की योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सरकार महिला और पुरुष के लिए अलग अलग तकरीबन 12000 जोड़ी शौचालय का निर्माण कराएगी.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 6:30 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 9:02 PM IST

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार जल्द ही राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता के मद्देनजर हजारों शौचालय बनाने की योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सरकार महिला और पुरुष के लिए अलग अलग तकरीबन 12000 जोड़ी शौचालय का निर्माण कराएगी.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

सीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक शौचालयों की कमी से आम लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय अपने ग्राहकों को ही सेवा उपलब्ध कराने लिए ही प्रतिबध रहती हैं. इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान मेें रखकर 12,000 शौचालय का निर्माण कराने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजना में सहयोग करने के इच्छुक एजेंसियों को भागीदार बनाया जाएगा. सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सहकारी संस्थानों की भूमि का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जाएगा. साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि संभावित क्षेत्रों में शौचालयों के साथ-साथ छोटी दुकानें और स्नैक पार्लर (Snack parlours) भी स्थापित किए जाने की योजना है.

यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप की मदद से संभव हुआ हाउसिंग प्रोजेक्ट : पिनाराई विजयन

कॉम्प्लेक्स का निर्माण और रखरखाव में सुरक्षा और स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाएगाा.

वहीं सीएम कार्यालय के एक बायन में कहा गया है कि इस पर आने वाले खर्च का वहन संबंधित स्थानीय पंचायत द्वारा किया जाएगा.

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार जल्द ही राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्वच्छता के मद्देनजर हजारों शौचालय बनाने की योजना शुरू करने जा रही है. राज्य सरकार महिला और पुरुष के लिए अलग अलग तकरीबन 12000 जोड़ी शौचालय का निर्माण कराएगी.

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया.

सीएमओ के एक बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक शौचालयों की कमी से आम लोगों, खासकर महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय अपने ग्राहकों को ही सेवा उपलब्ध कराने लिए ही प्रतिबध रहती हैं. इन्हीं सभी समस्याओं को ध्यान मेें रखकर 12,000 शौचालय का निर्माण कराने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि परियोजना में सहयोग करने के इच्छुक एजेंसियों को भागीदार बनाया जाएगा. सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सहकारी संस्थानों की भूमि का उपयोग इस उद्देश्य के लिए किया जाएगा. साथ ही विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि संभावित क्षेत्रों में शौचालयों के साथ-साथ छोटी दुकानें और स्नैक पार्लर (Snack parlours) भी स्थापित किए जाने की योजना है.

यह भी पढ़ें- रामोजी ग्रुप की मदद से संभव हुआ हाउसिंग प्रोजेक्ट : पिनाराई विजयन

कॉम्प्लेक्स का निर्माण और रखरखाव में सुरक्षा और स्वच्छता को सुनिश्चित किया जाएगाा.

वहीं सीएम कार्यालय के एक बायन में कहा गया है कि इस पर आने वाले खर्च का वहन संबंधित स्थानीय पंचायत द्वारा किया जाएगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.