कन्नूर : केरल के कन्नूर में स्थित एक स्कूल के छात्रों ने डांस के माध्यम से विश्व रिकॉर्ड बनाने की एक कोशिश की है. छात्रों ने चरडुकुथी कोलकली नामक एक प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
इस कार्यक्रम का आयोजन एसपीसी और एनएसएस के अंतर्गत किया गया, जिसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने दुर्लभ पारंपरिक कला का मंचन किया.
आपको बता दें कि 2015 के चरडुकुथी कोलकली में 100 कलाकारों के पुराने रिकॉर्ड को फिर से दोहराया गया, जिसमें 212 छात्र-छात्राओं ने नृत्य किया था. साथ ही युवाओं ने समाज में ड्रग्स और उसकी बुराई के खिलाफ प्रचार करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए.
पढ़ें : प्रियंका गांधी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : सीआरपीएफ
यूआरएफ जूरी गिनीज सुनील जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन के लिए विश्व रिकॉर्ड की घोषणा की और कन्नन प्रतिभागियों को मोमेंटो प्रदान किया.