ETV Bharat / bharat

देश के पहले निजी ट्रांसमैन पायलट को केरल सरकार देगी 25 लाख की मदद

केरल सरकार देश के पहले निजी ट्रांसमैन पायलट को आगे की पढ़ाई के लिए वित्तीय मदद देने का फैसला किया है. ट्रांसमैन हैरी आगे की पढ़ाई के लिए राजीव गांधी अकादमी में शामिल होने की योजना बना रहे हैं.

ट्रांसमैन एडम हैरी
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 9:42 PM IST

तिरुवंतपुरम : केरल सरकार ने एडम हैरी को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है, जो एक निजी पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसमैन भारतीय हैं. सामाजिक न्याय विभाग हैरी को अपना अध्ययन पूरा करने के लिए 25 लाख रुपये प्रदान करेगा. सामाजिक न्याय विभाग की योजना निधि से 23.34 लाख और शेष राशि अन्य उद्देश्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा मिशन केयर के माध्यम से दी जाएगी.

परिवार से अलग हो चुके हैरी का लक्ष्य देश का पहला ट्रांसजेंडर एयरलाइन पायलट बनना है. पायलट बनना उनकी बचपन की महत्वाकांक्षा थी.

हैरी ने निजी पायलट प्रशिक्षण दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग से किया है. उनका यह कोर्स एक साल का था.

गौरतलब है, हैरी के परिवार ने शुरू में अकादमी में शामिल होने और विदेशी में अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने में उनका समर्थन किया था. लेकिन जब हैरी ने जब अपना वास्तविक लिंग जारी रखने की इच्छा जाहिर की तो परिवार ने सारी सहायता बंद कर दी.

हैरी आगे की पढ़ाई के लिए राजीव गांधी एकेडमी फार एविएशन स्टडीज में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने भारत में कई विमानन अकादमियों से सम्पर्क किया, लेकिन उनमें किसी ने भी प्रवेश नहीं दिया.

फिलहाल केरल के समाजिक न्याय विभाग ने विमानन प्रौद्योगिकी के लिए राजीव गांधी अकादमी के ट्रेनी पायलट कोर्स में दाखिला लेने के लिए हैरी को हरसंभव सहायता प्रदान की है.

तिरुवंतपुरम : केरल सरकार ने एडम हैरी को वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है, जो एक निजी पायलट का लाइसेंस प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसमैन भारतीय हैं. सामाजिक न्याय विभाग हैरी को अपना अध्ययन पूरा करने के लिए 25 लाख रुपये प्रदान करेगा. सामाजिक न्याय विभाग की योजना निधि से 23.34 लाख और शेष राशि अन्य उद्देश्यों के लिए सामाजिक सुरक्षा मिशन केयर के माध्यम से दी जाएगी.

परिवार से अलग हो चुके हैरी का लक्ष्य देश का पहला ट्रांसजेंडर एयरलाइन पायलट बनना है. पायलट बनना उनकी बचपन की महत्वाकांक्षा थी.

हैरी ने निजी पायलट प्रशिक्षण दक्षिण अफ्रीका के जोहानेसबर्ग से किया है. उनका यह कोर्स एक साल का था.

गौरतलब है, हैरी के परिवार ने शुरू में अकादमी में शामिल होने और विदेशी में अध्ययन के लिए शिक्षा ऋण प्राप्त करने में उनका समर्थन किया था. लेकिन जब हैरी ने जब अपना वास्तविक लिंग जारी रखने की इच्छा जाहिर की तो परिवार ने सारी सहायता बंद कर दी.

हैरी आगे की पढ़ाई के लिए राजीव गांधी एकेडमी फार एविएशन स्टडीज में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने भारत में कई विमानन अकादमियों से सम्पर्क किया, लेकिन उनमें किसी ने भी प्रवेश नहीं दिया.

फिलहाल केरल के समाजिक न्याय विभाग ने विमानन प्रौद्योगिकी के लिए राजीव गांधी अकादमी के ट्रेनी पायलट कोर्स में दाखिला लेने के लिए हैरी को हरसंभव सहायता प्रदान की है.

Intro:Body:

Kerala government has decided to give financial aid to Adam Harry, who is the first transman from India to get a private pilot licence. The Social Justice Department will provide Rs 25 lakh to complete his study. 23.34 lakh from the Social Justice Department's plan fund and the remaining through Social Security Mission Care for other purposes.



Harry, who has been disowned by his family, aims to become the country's first transgender airline pilot. It was his childhood ambition to become a pilot. He did his private pilot training from Johannesburg in South Africa and it was a one year course. his family had initially supported him in joining the academy and get an education loan for his foreign studies, they stopped all the assistance after he continued to express his real gender. He is planning to join the Rajiv Gandhi Academy for Aviation Studies for further studies.



He approached many aviation academies in India but none of them gave admission.The department has provided all possible assistance to enroll in the Trainee Pilot Course of the Rajiv Gandhi Academy for Aviation Technology.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.