तिरुवनंतपुरम : केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार करते हुए कहा कि वह जनता कि हितों की रक्षा कर रहे हैं या नहीं, इस बात का फैसला करने का अधिकार केरल की जनता का है न कि पीयूष गोयल का.
साथ ही पिनराई ने रेलवे से अनुरोध किया है कि विशेष ट्रेनों के आवंटन से पहले राज्य को सूचित किया जाए.
विजयन ने कहा, 'हम उन लोगों के लिए विशेष उपाय करना चाहते हैं, जो उन स्थानों से आ रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमण के केस अधिक हैं.'
सीएम ने कहा, 'हमारा केवल यही अनुरोध है कि इन ट्रेनों में आने वाले यात्री केरल सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण करें और रेलवे हमसे इन यात्रियों का विवरण साझा करे, जिससे हम बाहर से आने वाले यात्रियों की पहचान कर सकें और उनको घर पर या सरकार द्वारा स्थापित पृथक केंद्रों में पृथक कर सकें.
पढ़ें- प्रवासी मजदूर मामला : सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों से मांगा जवाब, 28 मई को अगली सुनवाई
बता दें कि एक प्रेस वार्ता के दौरान रेलमंत्री पीयूष गोयल ने विजयन पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि केरल के सीएम मुंबई जैसी जगहों पर फंसे केरलवासियों को वापस लाने की परवाह नहीं करते.