ETV Bharat / bharat

केरल विधानसभा सत्र किया गया छोटा, स्पीकर को हटाने के प्रस्ताव पर होगी चर्चा - केरल विधानसभा का बजट सत्र

कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केरल विधानसभा का मौजूदा सत्र छोटा कर दिया गया है. अब विधानसभा की कार्यवाही 28 जनवरी की बजाय 22 जनवरी तक ही चलेगी और इससे एक दिन पहले 21 जनवरी को स्पीकर को हटाने की मांग वाले विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

केरल विधानसभा
केरल विधानसभा
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 5:30 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा का मौजूदा बजट सत्र अब 22 जनवरी तक चलेगी. बता दें कि केरल विधानसभा का बजट सत्र बीते शनिवार को शुरू हुआ है, जो 28 जनवरी तक चलना था. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सत्र को छोटा कर दिया गया है.

बजट सत्र समाप्त होने के एक दिन पहले, 21 जनवरी को सदन में स्पीकर को हटाने की मांग वाले विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विपक्ष ने डॉलर तस्करी मामले में विधानसभा स्पीकर के ऑफिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

विधानसभा सलाहकार बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा का फैसला लिया गया और 21 जनवरी को दो घंटे के लिए इस पर चर्चा होगी.

इससे पहले, विपक्ष के विधायक एम. उमर ने एक नोटिस सौंप कर स्पीकर को हटाने की मांग की थी. विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्टि की थी कि चूंकि नोटिस नियमों का अनुपालन करता है, इसलिए इसे चर्चा के लिए लिया जाएगा.

केरल विधानसभा के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी.

इससे पहले, तत्कालीन स्पीकर ए.सी. जोस और वक्कम पुरुषोत्तमन के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया गया था.

तिरुवनंतपुरम : केरल विधानसभा का मौजूदा बजट सत्र अब 22 जनवरी तक चलेगी. बता दें कि केरल विधानसभा का बजट सत्र बीते शनिवार को शुरू हुआ है, जो 28 जनवरी तक चलना था. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सत्र को छोटा कर दिया गया है.

बजट सत्र समाप्त होने के एक दिन पहले, 21 जनवरी को सदन में स्पीकर को हटाने की मांग वाले विपक्ष के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विपक्ष ने डॉलर तस्करी मामले में विधानसभा स्पीकर के ऑफिस की मिलीभगत का आरोप लगाया है.

विधानसभा सलाहकार बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में स्पीकर के खिलाफ प्रस्ताव पर चर्चा का फैसला लिया गया और 21 जनवरी को दो घंटे के लिए इस पर चर्चा होगी.

इससे पहले, विपक्ष के विधायक एम. उमर ने एक नोटिस सौंप कर स्पीकर को हटाने की मांग की थी. विधानसभा अध्यक्ष ने पुष्टि की थी कि चूंकि नोटिस नियमों का अनुपालन करता है, इसलिए इसे चर्चा के लिए लिया जाएगा.

केरल विधानसभा के इतिहास में यह तीसरी बार है, जब विधानसभा अध्यक्ष को हटाने के प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी.

इससे पहले, तत्कालीन स्पीकर ए.सी. जोस और वक्कम पुरुषोत्तमन के खिलाफ सदन में प्रस्ताव पेश किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.