नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक 30,000 से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. कई लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दिल्ली सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कोरोना वायरस को मौजूदा स्थिति को लेकर आमने-सामने है. बीजेपी सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसके लिए सीधे तौर पर केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है. संक्रमण की कुल संख्या के अनुसार अब दिल्ली में महाराष्ट्र जैसे हालात हो रहे. रिकवरी रेट भी दिल्ली में सबसे कम है. दिल्ली में अस्पतालों में समय पर बैड नहीं मिल रहा है. जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है, टेस्टिंग नहीं हो रही है, लोग इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने के मकसद से दिल्ली सरकार द्वारा खोले गए मोहल्ला क्लीनिक जरूरत के समय बंद पड़े हैं.
कई अस्पतालों में ऑपरेशन थिएटर बंद है. पीपीई कीट की कमी है. दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्था कई कमियों से जूझ रही है. दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामुदायिक और टेस्टिंग के सेंटरों की लिस्ट मांगी गई थी, लेकिन केजरीवाल सरकार ने नहीं दी. अगर शुरुआत से ही ट्रैकिंग और टेस्टिंग तेजी से की जाती तो आज दिल्ली की हालत यह नहीं रहती. दिल्ली में केजरीवाल सरकार हर चीज का आंकड़ा छुपा रही है. कोरोना मरीजों का मामला हो या मरने वालों का. दिल्ली सरकार ने कहा था कि उनके पास 32000 बैड हैं, लेकिन लिखित में दिया की 3100 बैड हैं.
पढ़े: दिल्ली : मुख्यमंत्री केजरीवाल को राहत, कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
वहीं मीनाक्षी लेखी ने यह भी कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल के कोरोना संक्रमित के उपचार की शर्त संबंधी आदेश बदलकर केजरीवाल सरकार को अदालत में फजीहत होने से बचाया है. बता दें अनिल बैजल ने दिल्ली के अस्पतालों में केवल दिल्ली के लोगों के इलाज को लेकर दिए गए केजरीवाल के फैसले को पलट दिया है .अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के एक और फैसले को बदला है. मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि दिल्ली सरकार अब अनिल बैजल के फैसले पर भी सियासत कर रही है.