नई दिल्ली: रावल भीमा शंकर लिंग और मंदिर समिति सीओ बीडी सिंह ने विधिवत पूजन के बाद भक्तों के लिए केदारनाथ धाम के कपाट आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर खोल दिए हैं. बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की एक किलोमीटर से डेढ़ किलोमीटर लंबी लाइन लगी हुई है.
इस मौके पर अधिकारियों ने भी यात्रा को विधिवत शुरू कराने के लिए केदारनाथ धाम में डेरा डाल दिया है. आपको बता दें अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज से लेकर अगले 6 माह के लिए खोले गए हैं.
पढ़ें: गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुले
इसके अलावा बदरीनाथ मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे. चारों धामों के कपाट खुल जाने के बाद चारधाम यात्रा की रौनक और बढ़ने की उम्मीद है.