ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : सीएम केसीआर ने हड़ताली TSRTC कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 12:06 AM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गुरुवार को हैदराबाद में कैबिनेट मीटिंग के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि TSRTC की अनिश्चित वित्तीय स्थिति से निबटने के लिए कई उपाय किए गए. साथ उन्होने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को काम पर लौटने को कहा है.

सीएम चंद्रशेखर राव
सीएम चंद्रशेखर राव

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के श्रमिकों और कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह से काम पर लौटने के लिए कहा है.

केसीआर ने गुरुवार को यहां कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि TSRTC की अनिश्चित वित्तीय स्थिति से निबटने के लिए कई अहम फैसले किए गए.

मीडिया से बात करते तेलंगाना के सीएम केसीआर.

सीएम ने बताया कि कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कोई शर्त नहीं होगी, वह बिना शर्त काम पर लौट सकते हैं.

इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की वित्तीय सहायता के लिए तत्काल 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें- निर्भया कांड : 'जल्द फांसी देने को लेकर' कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

साथ ही सरकार ने TSRTC को अगले सोमवार से बस के किराये में 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने की अनुमति भी दे दी.

सरकार ने उन कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने का भी वादा किया है, जो हड़ताल की अवधि के दौरान मारे गए. साथ ही सरकार ने कर्मचारी कल्याण परिषद शुरू करने के लिए भी कहा है.

हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) के श्रमिकों और कर्मचारियों को शुक्रवार सुबह से काम पर लौटने के लिए कहा है.

केसीआर ने गुरुवार को यहां कैबिनेट बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि TSRTC की अनिश्चित वित्तीय स्थिति से निबटने के लिए कई अहम फैसले किए गए.

मीडिया से बात करते तेलंगाना के सीएम केसीआर.

सीएम ने बताया कि कर्मचारियों को काम पर लौटने के लिए कोई शर्त नहीं होगी, वह बिना शर्त काम पर लौट सकते हैं.

इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की वित्तीय सहायता के लिए तत्काल 100 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

पढ़ें- निर्भया कांड : 'जल्द फांसी देने को लेकर' कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल

साथ ही सरकार ने TSRTC को अगले सोमवार से बस के किराये में 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने की अनुमति भी दे दी.

सरकार ने उन कर्मचारियों के परिजनों को नौकरी देने का भी वादा किया है, जो हड़ताल की अवधि के दौरान मारे गए. साथ ही सरकार ने कर्मचारी कल्याण परिषद शुरू करने के लिए भी कहा है.

Intro:Body:

                

Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao has asked the workers and employees of the Telangana State Road Transport Corporation (TSRTC) to join duties on Friday morning. Addressing a press conference after  cabinet meeting in hyderabad, today...  CM Chandrashekhar Rao listed out various measures to tackle the precarious financial condition of the TSRTC.

main points CM Press conference....

⦁    There won’t be any conditions for employees to join duty

⦁    Government sanctioning  Rs 100 crore as immediate financial assistance

⦁    Government permit the TSRTC to hike bus fares by 20 paise per kilometre from next Monday

⦁    Government provides job to the kin of those employees who died during the strike period

⦁    Government to starts Employee Welfare Councils 

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.