ETV Bharat / bharat

कांग्रेस का कार्यकर्ताओं को निर्देश : जरूरतमंदों की मदद को जमीन पर उतरें - कांग्रेस का कार्यकर्ताओं को निर्देश

देश में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है. इसके मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जमीन पर उतरें और जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुओं के पैकेट और जरूरी दवाएं वितरित करें.

वेणुगोपाल
वेणुगोपाल
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 10:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वे जमीन पर उतरें और जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुओं के पैकेट और जरूरी दवाएं वितरित करें.

पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और सांसदों को पत्र लिखकर यह भी कहा है कि संकट के इस समय में वे लोगों की हरसंभव मदद करें.

वेणुगोपाल ने इस पत्र में कहा, 'इस निर्णायक समय में लोगों तक जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने राज्यों में प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं के पैकेट और जरूरी दवाएं वितरित करें.'

उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं और दवाओं के वितरण में सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन किया जाए. इस काम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे समूहों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाए.

वित्तीय पैकेज से खुश राहुल, मोदी सरकार की तारीफ में कहा- 'पहली बार सही कदम'

वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इच्छा जताई है कि पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य अपने क्षेत्रों अथवा राज्यों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अपने यहां के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ तालमेल कायम कर उनके क्षेत्रों में कोरोना से निबटने के उपायों में मदद करें.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने गुरुवार को अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वे जमीन पर उतरें और जरूरतमंद लोगों को खाद्य वस्तुओं के पैकेट और जरूरी दवाएं वितरित करें.

पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और सांसदों को पत्र लिखकर यह भी कहा है कि संकट के इस समय में वे लोगों की हरसंभव मदद करें.

वेणुगोपाल ने इस पत्र में कहा, 'इस निर्णायक समय में लोगों तक जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है. सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटियों से आग्रह किया जाता है कि वे अपने राज्यों में प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने की वस्तुओं के पैकेट और जरूरी दवाएं वितरित करें.'

उन्होंने कहा कि खाद्य वस्तुओं और दवाओं के वितरण में सामाजिक मेलजोल से दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन किया जाए. इस काम के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे समूहों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाए.

वित्तीय पैकेज से खुश राहुल, मोदी सरकार की तारीफ में कहा- 'पहली बार सही कदम'

वेणुगोपाल के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इच्छा जताई है कि पार्टी के लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य अपने क्षेत्रों अथवा राज्यों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी सांसद निधि का इस्तेमाल करें.

उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अपने यहां के विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ तालमेल कायम कर उनके क्षेत्रों में कोरोना से निबटने के उपायों में मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.