ETV Bharat / bharat

फोन टैपिंग मामले में जल्द येदियुरप्पा देंगे CBI जांच के आदेश - पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया

कर्नाटक में फोन टैपिंग के आरोपों की जांच सीबीआई करेगी. कर्नाटक जद(एस) के नेतृत्व वाली पूर्व गठबंधन सरकार के दौरान फोन टैपिंग का आरोप सामने आया था. इस मामलें में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा सीबीआई जांच के आदेश देने वाले हैं. पढ़ें क्या है मामला...

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 1:53 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:46 AM IST

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा फोन टैपिंग के मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के कई नेताओं की मांग पर सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं.

दरअसल, जद(एस) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान फोन टैपिंग के आरोप सामने आने थे, जिसके बाद येदियुरप्पा ने इस बात की घोषणा की.

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि टेलीफोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया समेत कई नेताओं ने जांच की मांग की है. इस मामले पर सच्चाई सामने आनी चाहिए. साथ ही कहा कि इसलिए मैंने सीबीआई जांच का आदेश देने का फैसला किया है. कल ही जांच का आदेश दूंगा.

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों की अपेक्षा है कि विस्तृत जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए.

पढ़ेंः कर्नाटक में बाढ़ को लेकर पीएम मोदी से मिले सीएम येदियुरप्पा

गौरतलब है कि अयोग्य करार दिए गए जद (एस) विधायक एएच विश्वनाथ ने पिछले सप्ताह एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर फोन टैप करने और उनके साथ ही 300 से अधिक नेताओं की जासूसी कराने के आरोप लगाए थे. इसके बाद येदियुरप्पा ने यह घोषणा की है.

सिद्दरमैया, एम मल्लिकार्जुन खड़गे और गठबंधन सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे एमबी पाटिल समेत कांग्रेस नेताओं ने जांच की मांग है. वहीं पार्टी के अन्य अहम नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया है.

हालांकि, कुमारस्वामी ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे फोन टैप करके कुर्सी बचाने की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले में कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वे सच्चाई से परे हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत कई भाजपा नेताओं ने कुमारस्वामी पर आरोप लगाया है कि कुमारस्वामी ने सरकार बचाने के लिए यह प्रकरण किया था.

बता दें, विधानसभा में विश्वास मत हारने के बाद पिछले महीने एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी. इसके बाद ही बीजेपी राज्य में एक बार फिर सत्ता में आई और बीएस येदियुरप्पा सीएम बने.

बेंगलुरू: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा फोन टैपिंग के मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के कई नेताओं की मांग पर सीबीआई जांच का आदेश दे रहे हैं.

दरअसल, जद(एस) के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के दौरान फोन टैपिंग के आरोप सामने आने थे, जिसके बाद येदियुरप्पा ने इस बात की घोषणा की.

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि टेलीफोन टैपिंग के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्दरमैया समेत कई नेताओं ने जांच की मांग की है. इस मामले पर सच्चाई सामने आनी चाहिए. साथ ही कहा कि इसलिए मैंने सीबीआई जांच का आदेश देने का फैसला किया है. कल ही जांच का आदेश दूंगा.

उन्होंने कहा कि यह राज्य के लोगों की अपेक्षा है कि विस्तृत जांच की जाए और दोषियों को सजा दी जाए.

पढ़ेंः कर्नाटक में बाढ़ को लेकर पीएम मोदी से मिले सीएम येदियुरप्पा

गौरतलब है कि अयोग्य करार दिए गए जद (एस) विधायक एएच विश्वनाथ ने पिछले सप्ताह एचडी कुमारस्वामी की सरकार पर फोन टैप करने और उनके साथ ही 300 से अधिक नेताओं की जासूसी कराने के आरोप लगाए थे. इसके बाद येदियुरप्पा ने यह घोषणा की है.

सिद्दरमैया, एम मल्लिकार्जुन खड़गे और गठबंधन सरकार में राज्य के गृह मंत्री रहे एमबी पाटिल समेत कांग्रेस नेताओं ने जांच की मांग है. वहीं पार्टी के अन्य अहम नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार ने आरोपों को खारिज कर दिया है.

हालांकि, कुमारस्वामी ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'मुझे फोन टैप करके कुर्सी बचाने की कोई जरूरत नहीं है. इस मामले में कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वे सच्चाई से परे हैं.'

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत कई भाजपा नेताओं ने कुमारस्वामी पर आरोप लगाया है कि कुमारस्वामी ने सरकार बचाने के लिए यह प्रकरण किया था.

बता दें, विधानसभा में विश्वास मत हारने के बाद पिछले महीने एचडी कुमारस्वामी की गठबंधन सरकार गिर गई थी. इसके बाद ही बीजेपी राज्य में एक बार फिर सत्ता में आई और बीएस येदियुरप्पा सीएम बने.

ZCZC
PRI GEN NAT
.BENGALURU MDS1
KA-PHONETAPPING-CBI
CBI to probe phone tapping charges in Karnataka
Bengaluru, Aug 18 (PTI) Days after charges of phone
tapping during the previous coalition government headed by JDS
surfaced, Karnataka Chief Minister B S Yediyurappa on Sunday
said he will order a CBI probe into the allegations citing
demands by several Congress leaders.
"On the telephone tapping issue. Several leaders,
including Congress Legislature Party leader Siddaramaiah, have
said it should be probed and truth should come out, so I have
decided to order a CBI probe. Tomorrow itself I will order the
probe," Yediyurappa told reporters here.
He also said it was the expectation of the people of the
state that a detailed inquiry should be made and the culprits
punished.
Yediyurappa's announcement comes amid signs that the
scandal is gaining political steam ever since disqualified JDS
MLA A H Vishwanath, who served as the JDS state president and
turned rebel later, last week dropped the political bomb,
accusing the H D Kumarswamy government of tapping phones and
spying on more than 300 leaders, including him.
Congress leaders, including Siddaramaiah, M Mallikarjuna
Kharge and home minister in the alliance government M B Patil,
have sought a probe while another key party leader and former
minister D K Shivakumar has rejected the snooping charges and
appeared to side with Kumaraswamy.
According to reports, phones of those close to
Siddaramaiah, who was the then coalition coordination
committee chief, had come under the watch of the government.
Vishwanath had also claimed snooping would not have
happened without the knowledge of the then Chief Minister as
the intelligence wing was under his control.
Several BJP leaders, including former chief minister
Jagadish Shettar, have directly accused Kumaraswamy of being
behind the episode to save his government which was then
rocked by dissidence within.
The coalition government ultimately collapsed last month
with the chief minister losing the trust vote in the assembly.
Kumaraswamy on his part has denied the allegations.
"There was no need for me to remain in and save the chair (of
CM) by tapping phones. Allegations made against me by some
people in this matter is far from truth," he had tweeted.
The controversy surfaced as Bengaluru police commissioner
Bhaskar Rao earlier this month ordered an inquiry into phone
tapping incident against the backdrop of a recently leaked
telephone conversation purportedly between him and someone in
Delhi lobbying on his behalf with some politicians for the
post he is occupying now. PTI KSU
VS
VS
08181039
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 9:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.