कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है. अब बागी विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार के फैसले के खिलाफ बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को याचिका दायर की. अब इस मामले की सुनवाई गुरुवार को हो सकती है.
बता दें कि वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी मुकुल रहतोगी ने मामला की जल्द सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ के समक्ष कर्नाटक विधानसभा संकट का उल्लेख किया है क्योंकि स्पीकर केआर रमेश कुमार ने 8 विधायकों के इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.
सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई कल (गुरुवार को करेगा)
बागी विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है. विधायकों का आरोप है कि स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है इसलिए इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द करे.
इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस दीपक गुप्ता और अनिरुद्ध बोस ने मामले की सुनवाई जल्द करने के इनकार कर दिया है. कोर्ट इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई कर सकती है.
बता दें कि कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है. बागी नेताओं ने स्पीकर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उनका कहना है कि स्पीकर उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. वे अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं.
इन सब बातों को देखते हुए बागी विधायकों ने आज सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और जिसके बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर सुनवाई करने की बात कही.