ETV Bharat / bharat

PM मोदी का शक्ल अच्छी नहीं, इसलिये उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ा: जमीर अहमद - कर्नाटक न्यूज

कर्नाटक के एक मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ल पर गलतजुबानी की. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी और उनकी पत्नी जसोदा बेन पर भी छींटाकशी की. उन्होंने पीएम की शक्ल को गंदा बताया. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर....

जमीर अहमद खान.
author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:12 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी की शक्ल अच्छी नहीं है, इसलिये उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ा.

जमीर अहमद खान का बयान.

जमीर अहमद खान ने कहा कि भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों को मोदी का चेहरा देखकर वोट डालने के लिए कह रहे हैं. पीएम मोदी की शक्ल अच्छी नहीं है इसलिए उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया, अब क्या जनता को उनकी शक्ल देखकर वोट देना चाहिए?

बता दें, जमीर अहमद खान कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) यानी जेडीएस सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नाटक के हावेरी से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवकुमार लोगों को कह रहे हैं कि मेरा चेहरा मत देखिए, मोदी का चेहरा देखिए और फिर वोट दीजिए.

आपको बता दें कि देशभर में अभी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए 23 मई को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में कर्नाटक की हावेरी समेत कुल 14 सीटों पर मतदान होना है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

बेंगलुरु: कर्नाटक सरकार में मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित टिप्पणी की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पीएम मोदी की शक्ल अच्छी नहीं है, इसलिये उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ा.

जमीर अहमद खान का बयान.

जमीर अहमद खान ने कहा कि भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी लोकसभा चुनाव 2019 में लोगों को मोदी का चेहरा देखकर वोट डालने के लिए कह रहे हैं. पीएम मोदी की शक्ल अच्छी नहीं है इसलिए उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया, अब क्या जनता को उनकी शक्ल देखकर वोट देना चाहिए?

बता दें, जमीर अहमद खान कर्नाटक की कांग्रेस-जनता दल (सेकुलर) यानी जेडीएस सरकार में मंत्री हैं. उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कर्नाटक के हावेरी से भाजपा सांसद शिवकुमार उदासी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवकुमार लोगों को कह रहे हैं कि मेरा चेहरा मत देखिए, मोदी का चेहरा देखिए और फिर वोट दीजिए.

आपको बता दें कि देशभर में अभी लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग चल रही है. लोकसभा चुनाव के दो चरणों के लिए मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण के लिए 23 मई को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में कर्नाटक की हावेरी समेत कुल 14 सीटों पर मतदान होना है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.

Intro:Body:

Karnataka minister BZ Zameer Ahmed Khan: He (Modi) had one wife and she left him because his face was not good. Should people vote for this face?

Karnataka minister BZ Zameer Ahmed Khan: Shivakumar Udasi is a two time BJP MP. He's going around saying 'don't vote look at my face, look at Modi's face & cast your vote'. You must talk about your achievements but instead if you say look at Modi's face & vote, is it possible?



Karnataka minister BZ Zameer Ahmed Khan: Shivakumar Udasi is a two time BJP MP. He's going around saying 'don't vote look at my face, look at Modi's face & cast your vote'. You must talk about your achievements but instead if you say look at Modi's face & vote, is it possible?

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.