बेंगलुरु : कर्नाटक में तीन नवंबर को होने वाले उपचुनावों के लिए सभी पार्टियां पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रही हैं. तुमकुर जिले के सीरा शहर के एक मोहल्ले में प्रचार पर निकले उम्मीदवार ने एक चाय वाले को एक कप चाय के लिए दो हजार रुपये दिए हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअलस विधायक जमीर अहमद, कांग्रेस के उपचुनाव के दावेदार टीबी जयचंद्रा के साथ प्रचार करने तुमकुरु जिले के सीरा पहुंचे थे. इस दौरान सड़क किनारे चाय पीने के बाद चाय बेचने वाले को दो हजार रुपये दिए. जयचंद्रा ने उसे पांच सौ रुपये के चार नोट उसके गल्ले में डाल दिए थे. जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और अब वह वायरल हो रहा है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने तीन नवंबर को होने जा रहे कर्नाटक विधानसभा उपचुनावों के मद्देनजर राज्य विधान परिषद की चार सीटों पर मतगणना 10 नवंबर के लिए टाल दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि मतगणना दो नवंबर के बजाय अब 10 नवंबर को होगी और चुनाव प्रक्रिया 13 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाए.
पढ़ें - कर्नाटक: अब 10 नवंबर को होगी विधान परिषद की चार सीटों पर मतगणना
आयोग के मुताबिक, कांग्रेस ने शनिवार को उससे (चुनाव आयोग से) संपर्क कर मतगणना तीन नवंबर के बाद कराने का अनुरोध किया था, क्योंकि राज्य में सीरा और आरआर नगर विधानसभा सीटों पर (तीन नवंबर को) उपचुनाव होने हैं.