बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह घर से ही अब काम करेंगे. बता दें कि उनके होम ऑफिस कृष्णा के कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मंत्रियों और विधायकों से बात करते हुए, सीएम येदियुरप्पा ने कोरोना को रोकने के लिए नियमों और कानूनों पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क अनिवार्य पहनने के लिए अनुरोध किया.
सीएम येदियुरप्पा ने एक प्रेस विज्ञप्ति स्पष्ट किया कि आज का कार्यक्रम का रद्द होने की वजह से अफवाहें उड़ाई जा रही थीं कि मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,105 है. इसमें से 17786 रोगी ठीक हो चुके है, और 12833 लोगों का इलाज चल रहा है. राज्य में इस महामारी से 486 लोगों की मौत हो चुकी है.