ETV Bharat / bharat

AAP नेता कपिल मिश्रा और ऋचा पांडेय भाजपा में शामिल

AAP के दो नेता भाजपा में शामिल हो गए हैं. जानें कौन हैं वो दो नेता जिन्होंने भाजपा का दामन थामा...

AAP नेता कपिल मिश्रा और ऋचा पांडे भाजपा में शामिल.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 8:25 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के अयोग्य करार दिये गए विधायक कपिल मिश्रा तथा पार्टी की महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू , दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी, विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में कपिल और ऋचा पार्टी में शामिल हुए.

aap bjp etv bharat
फोटो सौ. (@BJP4Delhi)

मई 2017 में मंत्री पद से हटाये जाने के बाद मिश्रा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की आलोचना शुरू कर दी थी, इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगी थी.

भिन भाजपा नेताओं के साथ उनकी नजदीकी बढ़ गयी थी और वह अक्सर उनके साथ मंच साझा करते थे.

aap bjp etv bharat
ट्वीट सौ. (@BJP4Delhi)

इस मौके को अपने लिए 'भावुक पल' बताते हुए मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर अपने सिद्धांतों और भ्रष्टाचार विरोधी रूख से पलटने (यू टर्न लेने) का आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री ने कहा, 'जिस पार्टी में मैं था उसमें भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की हत्या, झूठ और तिकड़म से मैं पिछले कई वर्षों से लाचार महसूस कर रहा था. भाजपा में शामिल होने से मैं उस व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं जो अंतत: किनारे पर पहुंच गया है.'

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नहीं प्रशांत किशोर चला रहे सरकार : बीजेपी

दिल्ली के भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जब केजरीवाल ने लक्षित हमले के 'साक्ष्य' मांगे थे तब मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.

मिश्रा और पांडे का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं दीन दयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दर्शन का अनुकरण करते हुए दोनों नेता दिल्ली की सेवा करेंगे.'

aap bjp etv bharat
ट्वीट सौ. (@BJP4Delhi)

इस बीच, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इस बात से खुश है कि मिश्रा का 'मुखौटा' उतर गया है. उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि वह भाजपा द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटक में भूमिका अदा कर रहे थे.

यहां जारी एक बयान में भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा पर दिल्ली जल बोर्ड के प्रभारी मंत्री के तौर पर एमसीडी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे.

भारद्वाज ने दावा कि हमारे पास पुख्ता सूचना है कि वह भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

ऋचा पांडे के भाजपा में शामिल होने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी द्वारा जताये गए 'भरोसे को तोड़ा' है. हालांकि, उन्होंने ऋचा के सुखद भविष्य की कामना भी की.

AAP नेता कपिल मिश्रा और ऋचा पांडेय भाजपा में शामिल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के अयोग्य करार दिये गए विधायक कपिल मिश्रा तथा पार्टी की महिला इकाई की प्रमुख ऋचा पांडेय ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया.

भाजपा उपाध्यक्ष श्याम जाजू , दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी, विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की उपस्थिति में कपिल और ऋचा पार्टी में शामिल हुए.

aap bjp etv bharat
फोटो सौ. (@BJP4Delhi)

मई 2017 में मंत्री पद से हटाये जाने के बाद मिश्रा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की आलोचना शुरू कर दी थी, इसके बाद से ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगायी जाने लगी थी.

भिन भाजपा नेताओं के साथ उनकी नजदीकी बढ़ गयी थी और वह अक्सर उनके साथ मंच साझा करते थे.

aap bjp etv bharat
ट्वीट सौ. (@BJP4Delhi)

इस मौके को अपने लिए 'भावुक पल' बताते हुए मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर अपने सिद्धांतों और भ्रष्टाचार विरोधी रूख से पलटने (यू टर्न लेने) का आरोप लगाया.

पूर्व मंत्री ने कहा, 'जिस पार्टी में मैं था उसमें भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की हत्या, झूठ और तिकड़म से मैं पिछले कई वर्षों से लाचार महसूस कर रहा था. भाजपा में शामिल होने से मैं उस व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं जो अंतत: किनारे पर पहुंच गया है.'

पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी नहीं प्रशांत किशोर चला रहे सरकार : बीजेपी

दिल्ली के भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि जब केजरीवाल ने लक्षित हमले के 'साक्ष्य' मांगे थे तब मिश्रा ने भाजपा में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी.

मिश्रा और पांडे का पार्टी में स्वागत करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों एवं दीन दयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दर्शन का अनुकरण करते हुए दोनों नेता दिल्ली की सेवा करेंगे.'

aap bjp etv bharat
ट्वीट सौ. (@BJP4Delhi)

इस बीच, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वह इस बात से खुश है कि मिश्रा का 'मुखौटा' उतर गया है. उन्होंने कहा कि हमारा यह मानना है कि वह भाजपा द्वारा निर्मित और निर्देशित नाटक में भूमिका अदा कर रहे थे.

यहां जारी एक बयान में भारद्वाज ने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रा पर दिल्ली जल बोर्ड के प्रभारी मंत्री के तौर पर एमसीडी चुनाव में पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे थे.

भारद्वाज ने दावा कि हमारे पास पुख्ता सूचना है कि वह भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे थे.

ऋचा पांडे के भाजपा में शामिल होने को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी द्वारा जताये गए 'भरोसे को तोड़ा' है. हालांकि, उन्होंने ऋचा के सुखद भविष्य की कामना भी की.

ZCZC
PRI DSB ESPL NAT NRG
.NEWDELHI DES38
AAP-KAPIL MISHRA
We remain vindicated: AAP on Kapil Mishra joining BJP
         New Delhi, Aug 17 (PTI) The AAP said on Saturday that it remains vindicated after Kapil Mishra, a former minister in the Arvind Kejriwal government, switched sides as he was enacting all the "theatrics" produced and directed by the BJP.
         Speculations about Mishra joining the BJP were doing rounds ever since he started criticising Kejriwal after being removed as a minister in May 2017. He grew close to many Delhi BJP leaders and often shared stage with them.
         Reacting to him joining the BJP,AAP chief spokesperson Saurabh Bhardwaj said the party is glad that Mishra's "mask" is off.
         "We are glad that he has taken off his mask today. We stand vindicated that he was enacting all theatrics for drama produced and directed by the BJP," Bhardwaj said in a statement.
         "This is trademark politics of BJP and is a new normal in Indian politics," he said.
         Bhardwaj also alleged that there were allegations against Mishra that as minister in charge for Delhi Jal Board he tried to sabotage the party's prospects in MCD elections.
         "We had first hand information that he was working as an agent of the BJP," Bhardwaj claimed.
         "I called his bluff by getting him disqualified as an MLA. Even last week at the High Court, he was accusing the speaker of bias while maintaining he has nothing to do with BJP," he said.
         On AAP leader Richa Pandey Mishra joining the BJP, Bhardwaj said it was unfortunate that she "broke the trust" reposed on her by the party.
         "However, we warmly wish her a good peaceful life wherever she goes," he said. PTIUZM
SOM
SOM
08172155
NNNN
Last Updated : Sep 27, 2019, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.