ETV Bharat / bharat

'कन्हैया की जीत देश के लोकतंत्र के लिए नैतिक जीत होगी' - kaviya krishnan

लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय सीट पर होगी सबकी नजर. वाम नेता कविता कृष्णन ने कन्हैया कुमार की जीत का भरोसा जताया.

कविता कृष्णन
author img

By

Published : Mar 30, 2019, 12:17 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 11:44 AM IST

नई दिल्ली: CPI(ML) लिबरेशन की नेताकविता कृष्णन ने लोकसभा चुनाव पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है किबिहार में तथाकथित एकजुट विपक्षी पार्टियों के विचार भी सत्तारुढ़मोदी सरकार से अलग नहीं हैं.

कृष्णन नेकहा 'ऐसा माना जाता है कि बिहार में एक संयुक्त गठंबधन नहीं बन सकता. ऐसा लगता है जैसे विपक्ष ने अपनी गलतियों से सबक नहीं सीखा.'उन्होंने कहा कि RJD द्वारा अपने हिस्से कीएक सीट लेफ्ट के लिए छोड़ने की बात कही जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करती हुईं कविता कृष्णन

कृष्णन ने कहा कि आरा से हमारे उम्मीदवार राजू यादव ने जमीनी स्तर पर काफी काम किए हैं. वह एक उभरते हुए छात्र नेता भी हैं. पार्टी को उनसे बड़ी आशाएं हैं.' उन्होंने बताया कि राजू ने AISA कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. वे राजनीति की हकीकत जानते हैं.

लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय सीट से वाम दल के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से जुड़े एक सवाल पर कृष्णन ने कहा कि उनकी जीत देश के लोकतंत्र के लिए एक नैतिक जीत होगी.

कृष्णन ने मोदी सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने भरोसा जताया कि कन्हैया बेगूसराय से विजयी होंगे. कृष्णन ने कहा कि उनकी जीत उन सभी के चेहरे पर एक तमाचा होगा जो उनसे सवाल कर रहे थे और उन्हें देश विरोधी भी कह रहे थे.

मिशन शक्ति से जुड़े एक सवाल पर कृष्णन ने कहा विशेषज्ञों की राय में भारत के पास सात साल पहले से ये क्षमता थी. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले पीएम मोदी को इसके एलान की क्या जरूरत पड़ी.

पढ़ें-फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी वाईएसआर कांग्रेस

बता दें कि कन्हैया जवाहरलाल विश्वविद्यालय(JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं. बेगूसराय संसदीय सीट परकन्हैया कुमार और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.

कविता कृष्णनकम्युनिस्ट पार्टीऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिन) लिबरेशन [संक्षेप में CPI(ML)लिबरेशन]की नेता होने के अलावा एक नागरिक कार्यकर्ता और JNU छात्र संघ की पूर्व संयुक्तसचिव भी रह चुकी हैं.

नई दिल्ली: CPI(ML) लिबरेशन की नेताकविता कृष्णन ने लोकसभा चुनाव पर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा है किबिहार में तथाकथित एकजुट विपक्षी पार्टियों के विचार भी सत्तारुढ़मोदी सरकार से अलग नहीं हैं.

कृष्णन नेकहा 'ऐसा माना जाता है कि बिहार में एक संयुक्त गठंबधन नहीं बन सकता. ऐसा लगता है जैसे विपक्ष ने अपनी गलतियों से सबक नहीं सीखा.'उन्होंने कहा कि RJD द्वारा अपने हिस्से कीएक सीट लेफ्ट के लिए छोड़ने की बात कही जा रही है.

ईटीवी भारत से बात करती हुईं कविता कृष्णन

कृष्णन ने कहा कि आरा से हमारे उम्मीदवार राजू यादव ने जमीनी स्तर पर काफी काम किए हैं. वह एक उभरते हुए छात्र नेता भी हैं. पार्टी को उनसे बड़ी आशाएं हैं.' उन्होंने बताया कि राजू ने AISA कार्यकर्ता के रूप में काम किया है. वे राजनीति की हकीकत जानते हैं.

लोकसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय सीट से वाम दल के उम्मीदवार कन्हैया कुमार से जुड़े एक सवाल पर कृष्णन ने कहा कि उनकी जीत देश के लोकतंत्र के लिए एक नैतिक जीत होगी.

कृष्णन ने मोदी सरकार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने भरोसा जताया कि कन्हैया बेगूसराय से विजयी होंगे. कृष्णन ने कहा कि उनकी जीत उन सभी के चेहरे पर एक तमाचा होगा जो उनसे सवाल कर रहे थे और उन्हें देश विरोधी भी कह रहे थे.

मिशन शक्ति से जुड़े एक सवाल पर कृष्णन ने कहा विशेषज्ञों की राय में भारत के पास सात साल पहले से ये क्षमता थी. ऐसे में चुनाव के ठीक पहले पीएम मोदी को इसके एलान की क्या जरूरत पड़ी.

पढ़ें-फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करेगी वाईएसआर कांग्रेस

बता दें कि कन्हैया जवाहरलाल विश्वविद्यालय(JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष हैं. बेगूसराय संसदीय सीट परकन्हैया कुमार और भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.

कविता कृष्णनकम्युनिस्ट पार्टीऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिन) लिबरेशन [संक्षेप में CPI(ML)लिबरेशन]की नेता होने के अलावा एक नागरिक कार्यकर्ता और JNU छात्र संघ की पूर्व संयुक्तसचिव भी रह चुकी हैं.

Kanhaiya's win would be a big boost for the democracy of this country
_______________________________
CPI ML leader and women's activist Kavita Krishnan has said that the so called United opposition in Bihar is not providing and ideological shift from the ruling Narendra Modi government, speaking to ETV Bharat on why the left could not align itself with opposition parties like RJD, Krishnan said " it is said that a United opposition cannot be formed in Bihar and it seems like the opposition parties have not learnt from the previous mistakes. However as as it is being said that our receipt might be left by the RJD comma we are willing to reduce one of our States for them. Raju Yadav the candidate from Ara has worked on the ground level and is an emerging student leader and we have really high hopes from him. He has worked as an Aisa worker for many years and knows the ground reality of of politics".
The most eye catching battle this time though would be at the Begusarai seat where the former JNU student union president Kanhaiya Kumar is taking on senior BJP leader Giriraj Singh.
"Kanhaiya Kumar fashion history of walking for the students in JNU as well and his victory would be a moral boost for democracy in this country. The Modi media tried its best to defame Kanhaiya Kumar when he was emerging as a leader but this time I am sure that he will emerge victorious from Begusarai and that would be a slap on the faces of all those who were questioning him and calling him anti national".
On Left's opposition to PM Modi announcing DRDO's ASAT, Krishnan said " the left opposite PM Modi's attempt of trying to take credit for achievement of our scientist. Experts say that we have had similar capacities and capabilities for last 7 years then why only just before the election the PM feels the need to announce this".
Last Updated : Mar 30, 2019, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.