ETV Bharat / bharat

राज्यपाल से मिले कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार - MP political crisis

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. उन्होंने भाजपा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए अनुरोध किया कि वह 'बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई' सुनिश्चित करें.

kamal nath meets governor
kamal nath meets governor
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Mar 13, 2020, 2:06 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भाजपा द्वारा विधायकों को अगवा किए जाने का आरोप लगाया गया और राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वह 'बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई' सुनिश्चित करें. उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल द्वारा निर्धारित तारीख पर फ्लोर टेस्ट होगा.

कमलनाथ का बयान

बता दें कि कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार के संकट में आ जाने के मद्देनजर प्रदेश भाजपा 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले ही दिन वर्तमान सरकार का शक्ति परीक्षण कराने की मांग करेगी. वहीं कांग्रेस इस शक्ति परीक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा समय लेने के लिए तमाम तरीके अपनाने की जुगत लगाएगी.

kamal nath meets governor
राज्यपाल को कमलनाथ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

इस संबंध में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख चेयरमैन एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने यहां गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बंधक बनाये गये इन कांग्रेस विधायकों की तलाश में बेंगुलरू गये प्रदेश के दो मंत्रियों को कर्नाटक की पुलिस द्वारा मारपीट कर गिरफ्तार करने के मामले में हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा से लोकतंत्र को खतरा है.

kamal nath meets governor
राज्यपाल को कमलनाथ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

उन्होंने कहा कि दोनो मंत्री बागी विधायकों की तलाश में बेंगलुरू गये थे. उनके ऐसे कथन से अटकलें लगायी जा रही हैं कि कांग्रेस अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण को ज्यादा से ज्यादा समय लेने के लिए लटकाना चाहती है.

भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें भाजपा द्वारा विधायकों को अगवा किए जाने का आरोप लगाया गया और राज्यपाल से अनुरोध किया गया कि वह 'बेंगलुरु में कैद में रखे गए विधायकों की रिहाई' सुनिश्चित करें. उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहा कि वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं. राज्यपाल से मिलने के बाद कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल द्वारा निर्धारित तारीख पर फ्लोर टेस्ट होगा.

कमलनाथ का बयान

बता दें कि कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने के बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की कांग्रेस नीत सरकार के संकट में आ जाने के मद्देनजर प्रदेश भाजपा 16 मार्च से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के पहले ही दिन वर्तमान सरकार का शक्ति परीक्षण कराने की मांग करेगी. वहीं कांग्रेस इस शक्ति परीक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा समय लेने के लिए तमाम तरीके अपनाने की जुगत लगाएगी.

kamal nath meets governor
राज्यपाल को कमलनाथ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

इस संबंध में कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रमुख चेयरमैन एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने यहां गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट संकेत देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के बंधक बनाये गये इन कांग्रेस विधायकों की तलाश में बेंगुलरू गये प्रदेश के दो मंत्रियों को कर्नाटक की पुलिस द्वारा मारपीट कर गिरफ्तार करने के मामले में हम उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा था कि भाजपा से लोकतंत्र को खतरा है.

kamal nath meets governor
राज्यपाल को कमलनाथ द्वारा सौंपा गया ज्ञापन

उन्होंने कहा कि दोनो मंत्री बागी विधायकों की तलाश में बेंगलुरू गये थे. उनके ऐसे कथन से अटकलें लगायी जा रही हैं कि कांग्रेस अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण को ज्यादा से ज्यादा समय लेने के लिए लटकाना चाहती है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.