नई दिल्ली : दिल्ली विधानासभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. यही नहीं बल्कि पार्टी ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और उनमें एक भी अपनी जमानत नहीं बचा सका. इसे लेकर कांग्रेस में बयानबाजी का दौरा तेज हो गया है.
इस क्रम में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया. उन्होंने पार्टी को नई विचारधारा अपनाने की सलाह दी है.
सिंधिया ने कहा, 'हमारी पार्टी के लिए यह बेहद निराशाजनक है.'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी को एक नई विचारधारा और एक नई कार्य प्रक्रिया की तत्काल आवश्यकता है. देश बदल गया है, इसलिए हमें देश के लोगों के साथ नए तरीके से सोचने और जुड़ने का विकल्प चुनना होगा.'