ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : राज्यसभा में जब पहली बार आमने-सामने आए 'राजा और महाराजा'

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 4:09 PM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में आए पांच महीने हो चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया है. आज उन्होंने शपथ लेने के बाद कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और गुलाम नबी आजाद को नमस्कार किया. इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जहां दोनों नेता एक दूसरे को नमस्कार कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

BJP leader Jyotiraditya Scindia meets Congress leaders
ज्योतिरादित्य ने की दिग्विजय से मुलाकात

भोपाल : राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण ले ली है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा चुने गए सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेने वाले सदस्यों में मध्यप्रदेश बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह भी शामिल थे.

इससे पहले मध्यप्रदेश में चले सियासी घटना क्रम में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी, लेकिन आज जब दोनों पहली बार सामने आए तो गर्मजोशी की बजाय दोनों सामान्य दिखे और शिष्टाचार के तहत सिंधिया का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलना हुआ. इस दौरान सिंधिया ने दोनों नेताओं को नमस्कार भी किया.

सिंधिया और दिग्विजय सिंह का हुआ सामना, देखें वीडियो

शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में भी एक साथ शपथ लेने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई भी बात नहीं हुई, मुलाकात केवल औपचारिकता भर की रही. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ राज्यसभा में पहुंचे हैं.

पढ़ें - राजस्थान : विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया प्रतिवाद

दोनों नेता मध्यप्रदेश से ही निर्वाचित हुए हैं. पहले दोनों एक ही पार्टी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन इस बार दोनों अलग हैं. दिग्विजय सिंह कांग्रेस से दूसरी बार तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी से राज्यसभा पहुंचे हैं.

भोपाल : राज्यसभा के नवनिर्वाचित 45 सदस्यों ने आज शपथ ग्रहण ले ली है. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू द्वारा चुने गए सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शपथ लेने वाले सदस्यों में मध्यप्रदेश बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह भी शामिल थे.

इससे पहले मध्यप्रदेश में चले सियासी घटना क्रम में सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच जमकर बयानबाजी हुई थी, लेकिन आज जब दोनों पहली बार सामने आए तो गर्मजोशी की बजाय दोनों सामान्य दिखे और शिष्टाचार के तहत सिंधिया का कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलना हुआ. इस दौरान सिंधिया ने दोनों नेताओं को नमस्कार भी किया.

सिंधिया और दिग्विजय सिंह का हुआ सामना, देखें वीडियो

शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में भी एक साथ शपथ लेने के दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई भी बात नहीं हुई, मुलाकात केवल औपचारिकता भर की रही. दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक साथ राज्यसभा में पहुंचे हैं.

पढ़ें - राजस्थान : विधानसभा अध्यक्ष की याचिका पर सचिन पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर किया प्रतिवाद

दोनों नेता मध्यप्रदेश से ही निर्वाचित हुए हैं. पहले दोनों एक ही पार्टी कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन इस बार दोनों अलग हैं. दिग्विजय सिंह कांग्रेस से दूसरी बार तो ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार बीजेपी से राज्यसभा पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.