श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है. पाकिस्तानी सेना एकबार फिर अपने मनसूबों को अंजाम देने के लिए गोलीबारी शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रविवार को पाकिस्तानी सेना ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक किशोर के घायल होने की खबर सामने आ रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिला के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी जिसकी चपेट में आकर मुहम्मद इशाक (18) घायल हो गया.
पढ़ें: J-K के त्राल में कर्फ्यू , आतंकी जाकिर मूसा के मारे जाने पर भड़की थी हिंसा
वहीं त्राल में बीती 24 मई को सरक्षा बल ने मुठभेड़ के दौरान आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराया था. इसके बाद से ही घाटी में तनाव का माहौल था. घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. यहां तक की कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा भी बाधित हैं.
विरोध प्रदर्शन के कारण जिले में कई जगह झड़पें हुई, जिसके बाद प्रशासन ने अनंतनाग में कर्फ्यू लगा दिया. प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को लगातार दो दिनों तक बंद रखने के आदेश दिए थे. साथ ही विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रस्तावित परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है.