ETV Bharat / bharat

कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले नड्डा- भाजपा छोड़ सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित

author img

By

Published : Jan 5, 2020, 6:28 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने दावा किया है कि बीजेपी ही अकेली ऐसी पार्टी है, जिसमें वशंवाद नहीं है और वह अपनी विचारधारा के बल पर राजनीति करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसका शीर्ष नेतृत्व मजबूत है और मजबूत नेतृत्व होने की वजह से ही बीजेपी सरकार मजबूत फैसले रही है. पढ़ें पूरी खबर...

etvbharat
जे पी नड्डा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो वंशवाद से अलग और विचारवाद के आधार पर राष्ट्रसेवा में जुटी हुई है, जबकि विपक्षी दलों के पास नेता, नीयत और कार्यक्रम तीनों का अभाव है.

नड्डा ने रविवार को यहां भाजपा दिल्ली प्रदेश के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि बाकी सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं. भाजपा ऐसी पार्टी है, जो विचारवाद के आधार पर राष्ट्रसेवा में जुटी हुई है.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी के पास अगर नेता है तो नीति नहीं और किसी के पास नीति है तो नीयत नहीं और कहीं नीयत है तो ठोस कार्यक्रम नहीं तथा कहीं कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं.

पढ़ें : अमित शाह ने केजरीवाल को बताया दलित विरोधी, कहा- दिल्ली में बनाएंगे भाजपा की सरकार

नड्डा ने दावा किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी का नेतृत्व है. उनके मार्गदर्शन में पार्टी बूथ स्तर तक काम कर रही है.

भारत में सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पार्टियों से बीजेपी की तुलना करते हुए नड्डा ने कहा, 'भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां विचारधारा के आधार पर हम सभी लोग आगे बढ़ते हैं और विचार के प्रति समर्पित होकर देशसेवा में जुट जाते हैं.'

नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 2,300 राजनीतिक दल हैं, जिनमें 56 दल निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और सात पार्टियों को राष्ट्रीय मान्यता है. इनमें से भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो वंशवाद से अलग है और विचारवाद पर खड़ी है.

सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा भरते हुए नड्डा ने कहा, 'आप अपनी इच्छावश भाजपा में आए हों या आप किसी घटनावश भाजपा में आए हों अथवा किसी परिस्थितिवश आएं हों, आप जिस भी कारण से भाजपा में आएं हों, लेकिन आप एक उपयुक्त पार्टी में आए हैं.'

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि अब तक सभी राजनीतिक पार्टियां अनाधिकृत कॉलोनियों के मामले में सिर्फ राजनीति करती रही हैं, बहानेबाजी करती रही हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक ही झटके में सारी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया है.

उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में मोदी सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे का निर्माण कराया है.

नड्डा ने दिल्ली में परिवहन व्यवस्था पर अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 60 हजार गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से गुजर सकने की व्यवस्था भी मोदी सरकार ने ही की है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो वंशवाद से अलग और विचारवाद के आधार पर राष्ट्रसेवा में जुटी हुई है, जबकि विपक्षी दलों के पास नेता, नीयत और कार्यक्रम तीनों का अभाव है.

नड्डा ने रविवार को यहां भाजपा दिल्ली प्रदेश के बूथ स्तर के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जोर देकर कहा कि बाकी सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं. भाजपा ऐसी पार्टी है, जो विचारवाद के आधार पर राष्ट्रसेवा में जुटी हुई है.

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि किसी पार्टी के पास अगर नेता है तो नीति नहीं और किसी के पास नीति है तो नीयत नहीं और कहीं नीयत है तो ठोस कार्यक्रम नहीं तथा कहीं कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं.

पढ़ें : अमित शाह ने केजरीवाल को बताया दलित विरोधी, कहा- दिल्ली में बनाएंगे भाजपा की सरकार

नड्डा ने दावा किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी का नेतृत्व है. उनके मार्गदर्शन में पार्टी बूथ स्तर तक काम कर रही है.

भारत में सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पार्टियों से बीजेपी की तुलना करते हुए नड्डा ने कहा, 'भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां विचारधारा के आधार पर हम सभी लोग आगे बढ़ते हैं और विचार के प्रति समर्पित होकर देशसेवा में जुट जाते हैं.'

नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 2,300 राजनीतिक दल हैं, जिनमें 56 दल निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और सात पार्टियों को राष्ट्रीय मान्यता है. इनमें से भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है, जो वंशवाद से अलग है और विचारवाद पर खड़ी है.

सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं के अंदर ऊर्जा भरते हुए नड्डा ने कहा, 'आप अपनी इच्छावश भाजपा में आए हों या आप किसी घटनावश भाजपा में आए हों अथवा किसी परिस्थितिवश आएं हों, आप जिस भी कारण से भाजपा में आएं हों, लेकिन आप एक उपयुक्त पार्टी में आए हैं.'

दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि अब तक सभी राजनीतिक पार्टियां अनाधिकृत कॉलोनियों के मामले में सिर्फ राजनीति करती रही हैं, बहानेबाजी करती रही हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक ही झटके में सारी अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया है.

उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में मोदी सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे का निर्माण कराया है.

नड्डा ने दिल्ली में परिवहन व्यवस्था पर अपने सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 60 हजार गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से गुजर सकने की व्यवस्था भी मोदी सरकार ने ही की है.

Intro:Body:

Print Printपीटीआई-भाषा संवाददाता 13:54 HRS IST

वंशवाद से मुक्त अकेली पार्टी है भाजपा, विपक्ष में नीयत एवं कार्यक्रम का अभाव : नड्डा

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से अलग, विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है जबकि विपक्ष के पास नेता, नीयत और कार्यक्रम का अभाव है ।



भाजपा के दिल्ली प्रदेश के बूथ स्तर के कार्यकर्ता के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने जोर देकर कहा, ‘‘बाकी सभी पार्टियां वंशवाद से ग्रसित हैं । भाजपा ऐसी पार्टी है जो विचारवाद के आधार पर राष्ट्र सेवा में जुटी है ।’’ उन्होंने कहा कि किसी पार्टी के पास नेता है तो नीति नहीं और किसी के पास नीति है तो नीयत नहीं, कहीं नीयत है तो कार्यक्रम नहीं तथा कहीं कार्यक्रम है तो कार्यकर्ता नहीं।



नड्डा ने दावा किया कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मोदी जी का नेतृत्व है जो उनके मार्गदर्शन में बूथ स्तर तक काम कर रहा है ।



उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां विचारधारा के आधार पर हम सभी आगे बढ़ते हैं और विचार के प्रति समर्पित होकर देश सेवा में जुट जाते हैं ।’’ नड्डा ने कहा कि देश में लगभग 2,300 राजनीतिक दल हैं जिसमें से 56 दल निर्वाचन आयोग से मान्यता प्राप्त हैं और सात पार्टियों को राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है। इनमें से भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जो वंशवाद से अलग है और विचारवाद पर खड़ी है ।



उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चाहे आप इच्छावश भाजपा में आए हों, या आप किसी घटनावश भाजपा में आए हों या किसी परिस्थितिवश आएं हों, आप जिस भी कारण से भाजपा में आएं हों, पर आप उपयुक्त पार्टी में आए हैं ।



कांग्रेस और दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘अभी तक सभी राजनीतिक दल अनधिकृत कॉलोनियों के मामले में राजनीति करते रहे, बहानेबाजी करते रहे, लेकिन नरेन्द्र मोदी ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया ।’’ उन्होंने दिल्ली के संदर्भ में मोदी सरकार की कल्याण एवं विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए ईस्टर्न-वेस्टर्न पेरिफेरल हाई-वे का निर्माण कराया।



नड्डा ने कहा कि दिल्ली में रोजाना आने-जाने वाली 60 हजार गाड़ियों को दिल्ली के बाहर से गुजर सकने की व्यवस्था मोदी सरकार ने की है ।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.