नई दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली का आज निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. भाजपा के लिए यह ना भरने वाला नुकसान है. जेटली का तर्क काफी प्रभावशाली होता था. वह विपक्षी को कभी भी हावी होने नहीं देते थे. चाहे कोई भी विषय क्यों ना हो, जेटली कभी भी पीछे नहीं हटते थे. हर विषय पर समान अधिकार से बात करते थे. आइए तस्वीरों में देखिए उनकी जीवन यात्रा पर एक नजर.
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दिनों में जेटली. अपनी बहनों के साथ अरुण जेटली. शिप्पिंग मंत्री के तौर पर अरुण जेटली. अरुण जेटली के एलएलबी के दिनों की तस्वीर. बेटे के जन्म के बाद आराम फर्माते अरुण जोटली. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने जब दूसरी बार दिलाई अरुण जेटली को मंत्री पद की शपथ. 1973 में जय प्रकाश के साथ अरुण जेटली, इस दौरान ही जेपी आंदोलन से जुड़े. संगीता डोगरा से जेटली ने किया विवाह. 2009 में जेटली बने बीसीसीआई के उप अध्यक्ष. 1980 में बीजेपी से जुड़े अरुण जेटली. डब्लूटीओ की बैठक में शामिल हुए अरुण जेटली. अरुण जेटली बेटी के जन्म थे बेहद खुश. एबीवीपी के अध्यक्ष बनने के बाद लोगों से मिलते जेटली. जब जेटली बने कानून मंत्री. जब जेटली ने संभाला केंद्रीय मंत्री का ओहदा. कानून मंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद. युवा मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए. 2014 में वित्त मंत्री के तौर पर अरुण जेटली अरुण जेटली के एलएलबी के दिनों की तस्वीर. अरुण जेटली की जवानी के दिन. 1977 में लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटे जेटली.