नई दिल्ली : डीएसपी देविंदर सिंह की आतंकवादियों के साथ गिरफ्तारी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा जल्द केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल (सीआईएसएफ) के हवाले करने का आदेश दिया है.
जम्मू-कश्मीर के गृह विभाग की ओर से पुलिस महानिदेशक को भेजे गए आदेश में कहा गया है कि दोनों संवेदनशील हवाईअड्डों की सुरक्षा 31 जनवरी तक सीआईएसएफ को सौंप दी जाए. यह आदेश बुधवार को जारी किया गया.
देविंदर सिंह डीएसपी हवाईअड्डा सुरक्षा के रूप में तैनात था, जिसे शनिवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में एक वाहन से हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों नवीद बाबा और आतिफ तथा आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले एक वकील के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें- देविंदर सिंह से वापस लिया गया पुलिस पदक, एनआईए पूछताछ में अहम खुलासे
सिंह पर आतंकवादियों को देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने में मदद करने का आरोप है.
जम्मू और श्रीनगर हवाईअड्डों की सुरक्षा का दायित्व अभी सीआरपीएफ और जम्म- कश्मीर पुलिस के पास है.