चेन्नई : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की संपत्ति और अन्य सामान को अधिग्रहित करने के लिए तमिलनाडु सरकार ने अध्यादेश जारी किया है. सरकार ने 10 हजार से अधिक कपड़ों, आठ हजार से ज्यादा किताबों और 601 किलो चांदी, चार किलो सोना और अन्य संपत्ति को अधिग्रहित करने के लिए अध्यादेश जारी किया है.
दरअसल राज्य सरकार जयललिता के निवास वेदा निलयम को स्मारक बनाने जा रही है. जयललिता की दिसंबर 2016 में मृत्यु हो गई थी और 2017 में राज्य सरकार ने इसे स्मारक बनाने की घोषणा की थी. इसी कारण से सरकार ने सभी संपत्ति को अधिग्रहित किया है, जिसमें जयललिता के कपड़े, किताबों के अलावा निजी उपयोग में लाई गईं कई बहुमूल्य वस्तुएं भी शामिल हैं.
तमिलनाडु सीएम ईदापादी पलानीस्वामी की अध्यक्षता में जयललिता मेमोरियल फाउंडेशन का गठन किया गया. इसके बाद, राज्य सरकार ने 25 जुलाई को वेदा निलयम के अधिग्रहण के लिए शहर के सिविल कोर्ट में 67.9 करोड़ रुपये जमा किए.
तमिलनाडु सरकार ने वेद निलयम की संपत्तियों के विवरण के लिए राजपत्र प्रकाशित किया था. दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के पोएस गार्डन स्थित आवास में लगभग 4 किलोग्राम सोना, 601किलोग्राम चांदी, 8300 से किताबें और 10,438 ड्रेस सामग्री और पूजा के सामान हैं.
पढ़े : तमिलनाडु सरकार ने अदालत में ₹67 करोड़ जमा कर जयललिता का घर अधिग्रहित किया