हैदराबाद : वारंगल जिले के संगेम जोन के गाविचारला में एक जीप कुएं में गिर गई. जीप में 15 यात्री सवार थे. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के अनुसार कुएं में चार लोग गिर गए, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. एसीपी श्याम सुंदर के नेतृत्व में बचाव अभियान चलाया गया. हादसा वारंगल से नेककोंडा के रास्ते में हुआ. पुलिस का मानना है कि हादसा ड्राइवर को दौरा पड़ने के कारण हुआ.