ETV Bharat / bharat

मशहूर हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने थामा बीजेपी का दामन

देशभर में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने राजनीति में एंट्री ले ली है. जावेद ने सोमवार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए क्या कुछ कहा जानिये....

जावेद हबीब हुए भाजपा में शामिल
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के इस दौर में भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है इसी बीच सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.

जावेद हबीब भाजपा में शामिल हुए

सोमवार को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जावेद हबीब की बीजेपी में शामिल होने की खबर काफी लंबे समय से चल रही थी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जावेद ने कहा पहले बालों का चौकीदार था, अब देश का चौकीदार बन गया हूं. उन्होंने आगे कहा, मैं प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित हूं. जिस वजह से बीजेपी में आया हूं.

जावेद ने कहा कि बीजेपी में आकर मैं शिक्षा व स्किल पर काम करना चाहता हूं. यह दोनों बेहतर होंगे तो देश में ज्यादा बदलाव आ सकता है.

पढ़ेंः बीजेपी ने कहा- केवल कोर्ट में नहीं देश से माफी मांगें राहुल गांधी

हबीब ने आगे कहा कि 24 अप्रैल को मैं दिल्ली में प्रेस वार्ता करूंगा और बताऊंगा कि भाजपा में मेरा क्या रोल होगा. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ नाम के लिए बीजेपी में नहीं आया हूं मैं पार्टी में रहकर काम करने के लिए यहां हूं.

जावेद ने कहा किसी पार्टी में जाने का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं होता है. आपको बता दें जावेद के पूरे देश में लगभग 200 सैलून चलते हैं. उन्हें सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर भी मानते हैं.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के इस दौर में भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है इसी बीच सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर जावेद हबीब ने भी बीजेपी में एंट्री ले ली है.

जावेद हबीब भाजपा में शामिल हुए

सोमवार को उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. जावेद हबीब की बीजेपी में शामिल होने की खबर काफी लंबे समय से चल रही थी. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जावेद ने कहा पहले बालों का चौकीदार था, अब देश का चौकीदार बन गया हूं. उन्होंने आगे कहा, मैं प्रधानमंत्री के स्किल इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित हूं. जिस वजह से बीजेपी में आया हूं.

जावेद ने कहा कि बीजेपी में आकर मैं शिक्षा व स्किल पर काम करना चाहता हूं. यह दोनों बेहतर होंगे तो देश में ज्यादा बदलाव आ सकता है.

पढ़ेंः बीजेपी ने कहा- केवल कोर्ट में नहीं देश से माफी मांगें राहुल गांधी

हबीब ने आगे कहा कि 24 अप्रैल को मैं दिल्ली में प्रेस वार्ता करूंगा और बताऊंगा कि भाजपा में मेरा क्या रोल होगा. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ नाम के लिए बीजेपी में नहीं आया हूं मैं पार्टी में रहकर काम करने के लिए यहां हूं.

जावेद ने कहा किसी पार्टी में जाने का मतलब सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं होता है. आपको बता दें जावेद के पूरे देश में लगभग 200 सैलून चलते हैं. उन्हें सेलेब्रिटी हेयर ड्रेसर भी मानते हैं.

Intro:नयी दिल्ली- लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के नेताओं, विभिन्न chetra के खास लोगों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है, आज bjp मुख्यालय में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने bjp की सदस्यता ग्रहण की

उन्होंने कहा कि अबतक वह बालों के चौकीदार थे लेकिन आज से देश के भी चौकीदार हैं, मैं pm मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित होकर bjp में आया हूं, यह साबित हो चुका है की हमारा हाथ हमारा पहचान बन सकता है, उन्होंने कहा कि bjp में आकर मैं स्किल और शिक्षा पर काम करना चाहता हूं, यह दोनों बेहतर होंगे तो देश में ज्यादा बदलाव आ सकता है

उन्होंने कहा की परसो यानी 24 अप्रैल को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में फिर आऊंगा, प्रेस वार्ता भी करूँगा, उस दिन विस्तार से बताऊंगा की मेरा रोल इस पार्टी में क्या होगा

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ नाम के लिए bjp में नहीं आया हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर काम करने के लिए यहां आया हूं, किसी पार्टी में जाने का मतलब यह नहीं होता कि चुनाव लड़ना है, लोकसभा चुनाव में bjp के प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कहा कि आज तो bjp में आया ही हु, जल्द सब साफ हो जाएगा कि मेरी भूमिका bjp में क्या होगी


Body:नयी दिल्ली- लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के नेताओं, विभिन्न chetra के खास लोगों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है, आज bjp मुख्यालय में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने bjp की सदस्यता ग्रहण की

उन्होंने कहा कि अबतक वह बालों के चौकीदार थे लेकिन आज से देश के भी चौकीदार हैं, मैं pm मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित होकर bjp में आया हूं, यह साबित हो चुका है की हमारा हाथ हमारा पहचान बन सकता है, उन्होंने कहा कि bjp में आकर मैं स्किल और शिक्षा पर काम करना चाहता हूं, यह दोनों बेहतर होंगे तो देश में ज्यादा बदलाव आ सकता है

उन्होंने कहा की परसो यानी 24 अप्रैल को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में फिर आऊंगा, प्रेस वार्ता भी करूँगा, उस दिन विस्तार से बताऊंगा की मेरा रोल इस पार्टी में क्या होगा

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ नाम के लिए bjp में नहीं आया हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर काम करने के लिए यहां आया हूं, किसी पार्टी में जाने का मतलब यह नहीं होता कि चुनाव लड़ना है, लोकसभा चुनाव में bjp के प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कहा कि आज तो bjp में आया ही हु, जल्द सब साफ हो जाएगा कि मेरी भूमिका bjp में क्या होगी


Conclusion:नयी दिल्ली- लोकसभा चुनाव के दौरान दूसरे पार्टियों के नेताओं, विभिन्न chetra के खास लोगों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला जारी है, आज bjp मुख्यालय में मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने bjp की सदस्यता ग्रहण की

उन्होंने कहा कि अबतक वह बालों के चौकीदार थे लेकिन आज से देश के भी चौकीदार हैं, मैं pm मोदी के स्किल इंडिया कार्यक्रम से काफी प्रभावित होकर bjp में आया हूं, यह साबित हो चुका है की हमारा हाथ हमारा पहचान बन सकता है, उन्होंने कहा कि bjp में आकर मैं स्किल और शिक्षा पर काम करना चाहता हूं, यह दोनों बेहतर होंगे तो देश में ज्यादा बदलाव आ सकता है

उन्होंने कहा की परसो यानी 24 अप्रैल को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी में फिर आऊंगा, प्रेस वार्ता भी करूँगा, उस दिन विस्तार से बताऊंगा की मेरा रोल इस पार्टी में क्या होगा

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ नाम के लिए bjp में नहीं आया हूं, मैं भारतीय जनता पार्टी में रहकर काम करने के लिए यहां आया हूं, किसी पार्टी में जाने का मतलब यह नहीं होता कि चुनाव लड़ना है, लोकसभा चुनाव में bjp के प्रचार करेंगे या नहीं इसपर उन्होंने कहा कि आज तो bjp में आया ही हु, जल्द सब साफ हो जाएगा कि मेरी भूमिका bjp में क्या होगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.