नई दिल्ली: 2019 की सीबीएससी बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं सफलतापूर्वक पूर्ण हो गई हैं. इसके बाद मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसके सफलतापूर्वक पूर्ण होने पर प्रस वार्ता कर खुशी जाहिर की है.
मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 10वीं और 12वीं की परिक्षा सफलतापूर्वक संप्पन हुई हैं. परीक्षा में 21 लाख छात्रों ने भाग लिया. इस परीक्षा में 213 प्रश्न पत्र थे. इसके साथ ही 5000 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इसके बावजूद भी कोई पेपर लीक नहीं हुआ न ही कोई कमी रही. हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए थे. इसके साथ मॉनिटरिंग भी अच्छे से की जा रही थी.
जावड़ेकर ने यह भी कहा कि इस बार हमने नया कानून शुरू किया, इसके अंतर्गत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, सी-मैट और अन्य कंप्यूटर परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. 25 लाख छात्र शांतिपूर्ण तरीके से उपस्थित हुए थे और यह सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था.