ETV Bharat / bharat

जापानी जोड़ी ने जोधपुर में हिन्दू रीति-रिवाज से रचाई शादी

हिन्दू धर्म की शादियों में बहुत सी रस्में और रीति-रिवाज निभाए जाते हैं, भारतीय रीति-रिवाज और भारतीय संस्कृति सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी काफी पसंद की जाती है. भारतीय शादियों में कुछ ऐसी रस्में होती हैं, जो सिर्फ रीति-रिवाज या रस्में ही नहीं हैं, उनके कुछ वैज्ञानिक कारण और फायदें भी होते हैं. जो वर-वधु के लिए जरूरी होते हैं. इस दास्तां को सच कर दिखाया है एक जापानी जोड़े ने...

japanese-young-man-marries-hindu-customs-in-jodhpur
जापानी जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 11:47 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 10:22 PM IST

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक जापानी जोड़े ने ऐसी शादी की जो चर्चा का विषय बनी हुई है. जापानी जोड़े ने विवाह के दौरान लगने वाला समय लंबा हो, सिर्फ इस वजह से अपनी शादी में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक फेरे लिए हैं.

जोधपुर शहर के मोटर मर्चेंट एसोसिएशन में आयोजित विवाह समारोह में 25 जापानी शामिल हुए. जोड़े को ​हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने के लिए शहर के वीरेंद्र भंडारी ने प्रेरित किया. भंडारी का अपने व्यापार के सिलसिले में लगातार जापान आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने बताया कि उनके मित्र काजूकी ने भंडारी से विवाह की बात की. ऐसे में भंडारी ने बताया कि अगर विवाह का रिश्ता लंबा चलाना है तो हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करो.

जापानी जोडे़ ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे...

इस पर काजूकी मान गए और अपने परिवार व मित्रों के साथ जोधपुर पहुंचे. सोमवार को यानी 10 फरवरी को विवाह का मर्हुत निकाला गया और हिंदू ​रीति-रिवाज के अनुरूप सुबह बारात निकाली गई. बारात आने पर स्वागत भी किया गया. इसके बाद पंडित ने मंत्रोच्चार से फेरे की रस्म करवाई. इस दौरान जापानी जोड़े ने पंडित का पूरा सहयोग किया और हर रस्म को परिवार के साथ निभाई.

भंडारी ने बताया कि वे इससे पहले भी जापानी जोड़े का विवाह करा चुके हैं. जापानी विवाह संस्कृति को सम्मान देते हैं, इसलिए हिंदू संस्कृति से प्रभावित होकर विवाह करते हैं.

यह भी पढ़ेंः लड़की ने किया इच्छाविरुद्ध विवाह, माता-पिता व भाई ने दी जान

परिधान भी 'भारतीय'...
दूल्हा काजूकी और दुल्हन यादाटेगो और उनके साथियों व परिवार के लोगों ने भारतीय परिधान अपनाया. हिन्दू परंपरा की तरह शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर निकली. बनारसी साड़ी में जापानी दुल्हन ने भारतीय दुल्हन की तरह शृंगार किया था.

मंत्र भी दोहराए...
पंडित के कहने के अनुसार दुल्हा-दुल्हन ने कई मंत्र भी दोहराए. खासतौर से गायत्री मंत्र और जैन समाज के महामंत्र का भी जाप किया.

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक जापानी जोड़े ने ऐसी शादी की जो चर्चा का विषय बनी हुई है. जापानी जोड़े ने विवाह के दौरान लगने वाला समय लंबा हो, सिर्फ इस वजह से अपनी शादी में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक फेरे लिए हैं.

जोधपुर शहर के मोटर मर्चेंट एसोसिएशन में आयोजित विवाह समारोह में 25 जापानी शामिल हुए. जोड़े को ​हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करने के लिए शहर के वीरेंद्र भंडारी ने प्रेरित किया. भंडारी का अपने व्यापार के सिलसिले में लगातार जापान आना-जाना लगा रहता है. उन्होंने बताया कि उनके मित्र काजूकी ने भंडारी से विवाह की बात की. ऐसे में भंडारी ने बताया कि अगर विवाह का रिश्ता लंबा चलाना है तो हिंदू रीति-रिवाज से विवाह करो.

जापानी जोडे़ ने हिंदू रीति-रिवाज से लिए फेरे...

इस पर काजूकी मान गए और अपने परिवार व मित्रों के साथ जोधपुर पहुंचे. सोमवार को यानी 10 फरवरी को विवाह का मर्हुत निकाला गया और हिंदू ​रीति-रिवाज के अनुरूप सुबह बारात निकाली गई. बारात आने पर स्वागत भी किया गया. इसके बाद पंडित ने मंत्रोच्चार से फेरे की रस्म करवाई. इस दौरान जापानी जोड़े ने पंडित का पूरा सहयोग किया और हर रस्म को परिवार के साथ निभाई.

भंडारी ने बताया कि वे इससे पहले भी जापानी जोड़े का विवाह करा चुके हैं. जापानी विवाह संस्कृति को सम्मान देते हैं, इसलिए हिंदू संस्कृति से प्रभावित होकर विवाह करते हैं.

यह भी पढ़ेंः लड़की ने किया इच्छाविरुद्ध विवाह, माता-पिता व भाई ने दी जान

परिधान भी 'भारतीय'...
दूल्हा काजूकी और दुल्हन यादाटेगो और उनके साथियों व परिवार के लोगों ने भारतीय परिधान अपनाया. हिन्दू परंपरा की तरह शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर बैंड-बाजा के साथ बारात लेकर निकली. बनारसी साड़ी में जापानी दुल्हन ने भारतीय दुल्हन की तरह शृंगार किया था.

मंत्र भी दोहराए...
पंडित के कहने के अनुसार दुल्हा-दुल्हन ने कई मंत्र भी दोहराए. खासतौर से गायत्री मंत्र और जैन समाज के महामंत्र का भी जाप किया.

Intro:Body:भारतीय विवाह लंबे चलते हैं इसलिए जापानी जोडे ने हिंदू रीति से लिए फेरे

जोधपुर। विवाह लंबा चले इसके लिए शहर में सोमवार को एक जापानी जोडे ने हिंदू रिवाज से फेरे लिए। शहर के मोटर मर्चेेंट एसोसिएशन में आयोजित विवाह समारोह में 25 जापानी शामिल हुए। जोडे को ​हिंदू रीति से विवाह करने के लिए शहर के वीरेंद्र भंडारी ने प्रेरित किया। भंडारी अपने व्यापार के सिलसिले के चलते लगातार जापान आना जाना लगा रहता है। वीरेंद्र ने बताया कि उनके मित्र काजूकी ने विवाह की बात की तो उन्हें बताया कि अगर विवाह का रिश्ता लंबा चलाना है तो हिंदू रीति से विवाह करो। इस पर काजूकी मान गए और अपने परिवार व मित्रों के साथ जोधपुर पहुंचे। भ्ंडारी ने बताया कि सोमवार को विवाह का मर्हुत निकला। हिंदू ​रीति के अनुरूप से सुबह बारात की निकासी निकाली गई। बारात आने पर स्वागत भी किया गया। इसके बाद पंडित ने मंत्रोच्चार से फेरे की रस्म करवाई। इस दौरान जापानी जोडे ने पंडित का पूरा सहयोग किया और हर रस्म को परिवार के साथ निभाई। वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि सभी वे इससे पहले भी जापानी जोडे का विवाह करवा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जापानी विवाह संस्कृति को सम्मान देते हैं इसलिए हिंदू संस्कृति से प्रभावित होेकर विवाह करते हैं।

परिधान भी भारतीय
दूल्हा कर काजूकी और दुल्हन यादाटेगो व उनके साथियों व परिवार जनों ने भारतीय परिधान अपनाया। हिन्दू परंपरा की तरह शेरवानी में घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजा के साथ बारात लेकर निकली । बनारसी साड़ी में जापानी दुल्हन भारतीय दुल्हन की तरह शृंगार किया था।
मंत्र भी दौहराए
पंडित के कहने के अनुसार दुल्हा दुल्हन ने कई मंत्र भी दोहराए खास तौर से गायत्री मंत्र एवं जैन समाज के महामंत्र का भी जाप किया।

बाईट वीरेंद्र भंडारी, आयोजनकर्ता
बाईट यादाटेगो, दुल्हनConclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.