ETV Bharat / bharat

जम्मू श्रीनगर राजमार्ग खुला, 4,500 से अधिक वाहनों की आवाजाही बहाल

भूस्खलन के कारण बाधित जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बार फिर यातायात बहाल कर दिया गया है. यातायात विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी. पढ़ें विस्तार से...

कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 6:10 PM IST

श्रीनगर : भीषण भूस्खलन के कारण तीन दिनों तक जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहने के बाद रविवार दोपहर को इसे फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिससे 4,500 से अधिक वाहन आगे के लिए रवाना हुए. इनमें अधिकतर वाहन सेब से लदे ट्रक हैं.

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग देश के बाकी हिस्सों को कश्मीर से जोड़ने का एकमात्र जरिया है. भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर डिगडोल के पास जमा मलबा शनिवार दिन में करीब तीन बजे साफ करा दिया गया. हालांकि बारिश के चलते राजमार्ग पर रुक-रुक गिरते चट्टानों के कारण डिगडोल, मरूग और पंथियाल में कई जगहों पर यातायात का मुक्त प्रवाह बाधित है.

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे

मौसम में सुधार के साथ दोनों ओर से हल्के मोटर वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गयी, जबकि जम्मू जाने वाले ट्रकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनमें कश्मीरी सेब लदे हुए हैं.

अधिकारी ने बताया, 'कश्मीर का द्वार माने जाने वाले जवाहर सुरंग से अब तक 3,700 से अधिक ट्रक और 800 हल्के मोटर वाहन गुजर चुके हैं.

अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे कश्मीर जाने वाले वाहनों को भी दिन के आखिर में अपने-अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की अनुमति मिलने की संभावना है.

इस बीच रविवार को 12वें दिन भी मुगल रोड बंद रहा. यह सड़क जम्मू क्षेत्र में पुंछ एवं राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले को जोड़ता है.

श्रीनगर : भीषण भूस्खलन के कारण तीन दिनों तक जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहने के बाद रविवार दोपहर को इसे फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया, जिससे 4,500 से अधिक वाहन आगे के लिए रवाना हुए. इनमें अधिकतर वाहन सेब से लदे ट्रक हैं.

यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग देश के बाकी हिस्सों को कश्मीर से जोड़ने का एकमात्र जरिया है. भूस्खलन के कारण राजमार्ग पर डिगडोल के पास जमा मलबा शनिवार दिन में करीब तीन बजे साफ करा दिया गया. हालांकि बारिश के चलते राजमार्ग पर रुक-रुक गिरते चट्टानों के कारण डिगडोल, मरूग और पंथियाल में कई जगहों पर यातायात का मुक्त प्रवाह बाधित है.

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, 3000 वाहन फंसे

मौसम में सुधार के साथ दोनों ओर से हल्के मोटर वाहनों को जाने की अनुमति दे दी गयी, जबकि जम्मू जाने वाले ट्रकों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिनमें कश्मीरी सेब लदे हुए हैं.

अधिकारी ने बताया, 'कश्मीर का द्वार माने जाने वाले जवाहर सुरंग से अब तक 3,700 से अधिक ट्रक और 800 हल्के मोटर वाहन गुजर चुके हैं.

अधिकारी ने कहा कि राजमार्ग पर विभिन्न जगहों पर फंसे कश्मीर जाने वाले वाहनों को भी दिन के आखिर में अपने-अपने गंतव्य के लिए आगे बढ़ने की अनुमति मिलने की संभावना है.

इस बीच रविवार को 12वें दिन भी मुगल रोड बंद रहा. यह सड़क जम्मू क्षेत्र में पुंछ एवं राजौरी जिलों को दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले को जोड़ता है.

ZCZC
PRI ESPL NAT
.BANIHAL/JAMMU DES14
JK-HIGHWAY
Jammu-Srinagar highway reopens, over 4,500 vehicles resume journey
         Banihal/Jammu, Nov 17 (PTI) Over 4,500 vehicles, mostly trucks carrying apples from Kashmir, have resumed their onward journey by Sunday afternoon as the Jammu-Srinagar national highway was reopened for traffic three days after being blocked by a massive landslide, officials said.
         The 270-km strategic highway, the only all-weather road linking Kashmir with rest of the country, was cleared of debris brought in by the landslide near Digdole around 3 pm on Saturday, a traffic department official said.
         However, intermittent shooting stones, due to rains, from the hillocks overlooking the highway at several places including Digdole, Maroog and Panthiyal disrupted free flow of traffic.
         With improvement in weather, light motor vehicles were allowed to ply from both the sides, while preference was given to stranded Jammu-bound trucks carrying apples from Kashmir to outside markets.
         "So far, over 3,700 trucks and 800 light motor vehicles crossed the Jawahar Tunnel, the gateway of Kashmir," the official said adding Kashmir-bound trucks, which are stranded at various places on the highway, are likely to be allowed to move towards their destination later in the day.
         Meanwhile, the Mughal Road which connects the border districts of Poonch and Rajouri in Jammu region with Shopian district in south Kashmir remained closed for the 12th day on Sunday.
         The road, which usually remains closed during the winter months, was closed on November 6 after high altitude areas including Pir Ki Gali experienced the first major snowfall of the season.
         Officials said a 37-km stretch of the road, from Bufliaz to Mansar morh, was cleared, while work on the seven-km stretch from Mansar morh towards Shopian is underway.
         The road has become slippery after the recent snowfall, delaying its reopening, they said. PTI CORR/TAS
NSD
NSD
11171456
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.