श्रीनगरः स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू कश्मीर के लॉ एंड आर्डर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुनीर खान ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है. सुरक्षा को लेकर राज्य में किसी भी तरह की चिंता नहीं है.
उन्होंने कहा कि जम्मू से धारा 140 हटा दिया गया है. स्कूल, कॉलेज शुरू हो गए है. कश्मीर में कुछ जगह अभी धारा 140 लागू है लेकिन पूरी तरह से जारी नहीं है. उन्होंने कहा कि श्रीनगर और कुछ अन्य जिलों में कुछ घटनाएं हुई है.इन घटनाओं में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. घटनाओं को स्थानीय स्तर पर समाप्त कर दिया गया है.
कश्मीर में कई जगह धारा 144 लागू है और कुछ समय तक लागू रहेगा.
राज्य में जो वीडियो वायरल हो रहे हैं. वो वीडियो 2010 और 2016 का है. राज्य में कुछ ऐसी घटनाएं नहीं हुई है.यह सब काम पड़ोसी मुल्क और घाटी के कुछ लोग कर रहे हैं. ये सब करने से उनकी मंशा पूरी नहीं होगी. हम कश्मीर में सुरक्षा का पूर्ण इंतजाम किए है.
पढ़ेंः जम्मू कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मुनीर खान ने कहा कि अभी हम 15 अगस्त की तैयारी कर रहे हैं. सभी जगह सुरक्षित है. राज्य में सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नहीं है. इस बार हम 15 अगस्त हर्षोंल्लास के साथ मनाएंगे.