नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी.
दरअसल कश्मीर घाटी में लगातार 43वें दिन भी आम जीवन प्रभावित रहा.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, 'जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.'
सूत्रों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि मलिक ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति के बारे में मोदी को जानकारी दी.
इस भी पढ़ें- मलिक ने कश्मीर में आतंकवादियों को 'पाकिस्तान के खरीदे हुए लड़के' बताया
बता दें, जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को पांच अगस्त को खत्म कर दिया गया था. राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बांट दिया गया है. घाटी में सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधों में छूट दी है लेकिन कारोबारी प्रतिष्ठान अब भी बंद है और सार्वजनिक वाहन भी सड़कों से नदारद हैं.