श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी दफ्तर में बैठक हुई. जिसमें घाटी के कांग्रेस नेताओं ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने और राज्य की ताजा स्थिति पर चर्चा की.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मीर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और असंसदीय था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही यह मांग कर रही है कि अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल किया जाए, क्योंकि यह हमारी इज्जत थी.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के हालात हैं उसे देखकर लगता है कि आने वाले कुछ महीनों तक चुनाव करना संभव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद-370 बहाली को लेकर एकजुट हुईं पार्टियां
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के छह प्रमुख राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए गए अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस ने कहा है कि कि वह जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे.