ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने की अनुच्छेद 370 बहाल करने की मांग - Ghulam Ahmad Mir

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को श्रीनगर में पार्टी दफ्तर में बैठक की और राज्य के मौजूदा हालात और अनुच्छेद 370 बहाल करने पर चर्चा की. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कहा कि आज भी हमारी मांग है कि अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाए.

गुलाम अहमद मीर
गुलाम अहमद मीर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 9:13 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी दफ्तर में बैठक हुई. जिसमें घाटी के कांग्रेस नेताओं ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने और राज्य की ताजा स्थिति पर चर्चा की.

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मीर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और असंसदीय था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही यह मांग कर रही है कि अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल किया जाए, क्योंकि यह हमारी इज्जत थी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के हालात हैं उसे देखकर लगता है कि आने वाले कुछ महीनों तक चुनाव करना संभव नहीं होगा.

गुलाम अहमद मीर का बयान

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद-370 बहाली को लेकर एकजुट हुईं पार्टियां

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के छह प्रमुख राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए गए अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस ने कहा है कि कि वह जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी दफ्तर में बैठक हुई. जिसमें घाटी के कांग्रेस नेताओं ने अनुच्छेद 370 को बहाल करने और राज्य की ताजा स्थिति पर चर्चा की.

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मीर ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक और असंसदीय था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही यह मांग कर रही है कि अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल किया जाए, क्योंकि यह हमारी इज्जत थी.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के हालात हैं उसे देखकर लगता है कि आने वाले कुछ महीनों तक चुनाव करना संभव नहीं होगा.

गुलाम अहमद मीर का बयान

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद-370 बहाली को लेकर एकजुट हुईं पार्टियां

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के छह प्रमुख राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार द्वारा रद्द किए गए अनुच्छेद 370 को दोबारा बहाल करने के लिए संयुक्त प्रयास का आह्वान किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस ने कहा है कि कि वह जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की बहाली के लिए संघर्ष करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.