नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ आज जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने संसद भवन तक मार्च निकलाने वाले थे. हालांकि छात्रों को पुलिस के द्वारा रास्ते में रोक लिया गया.
पुलिस द्वारा छात्रों को रोके जाने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलीस और छात्रों के बीच झड़प हो गई .
यह झड़प हिंसा में तब्दील हो गई और पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिये पुलिस ने भी बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-jmiprotest-vis-dl10010_13122019174919_1312f_1576239559_784.jpg)
पढ़ें : जगह-जगह सड़कों पर उतरे लोग कर रहे आगजनी, राजमार्ग बाधित-रेलवे स्टेशन फूंका
पहले तो पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की हुई फिर पुलिस द्वारा कई छात्रों को हिरासत में लिया गया.
आपको बता दें कि नागरिक संशोधन बिल विधायक को संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है. उसके बाद से इसका विरोध कई जगहों पर हो रहा है.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-jmiprotest-vis-dl10010_13122019174919_1312f_1576239559_234.jpg)
इसी कड़ी में आज दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों ने इस बिल के विरोध में संसद मार्च करने के लिए निकलने वाले थे.