नई दिल्लीः पूर्वोत्तर राज्य असम भीषण जल प्रलय का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को असम का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. सोमवार को संसद में बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए असम की बाढ़ का मुद्दा उठाया. वैश्य असम गण परिषद (AGP) के सांसद हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद वैश्य ने बताया कि, 'केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को असम का दौरा करेंगे. असम के मुख्यमंत्री से बाढ़ की स्थिति पर उनकी बात भी हुई है.
वैश्य ने बताया की केन्द्र सरकार और असम की राज्य सरकार गंभीरता से इस समस्या के निदान में लगी है. राहत बचाव कार्य के लिए धनराशी मुहैया कराने के साथ सरकारें करीब से इस पर नजर भी रख रही हैं.
AGP सांसद ने राज्यसभा में यह मुद्दा शून्य काल में उठाया था, उन्होंने कहा कि 'मैंने असम की बाढ़ के ऊपर केन्द्र सरकार और पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.'