ETV Bharat / bharat

असम जलप्रलय : हालात का जायजा लेने जाएंगे केंद्रीय जल शक्ति मंत्री

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 8:45 PM IST

असम में बाढ़ से हो रही तबाही का जायजा लेने जल शक्ति मंत्री वहां जाएगें. इस मुद्दे को राज्यसभा में AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य नें उठाया. बता दें कि बाढ़ से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और लखों लोग प्राभवित हैं

AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य

नई दिल्लीः पूर्वोत्तर राज्य असम भीषण जल प्रलय का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को असम का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. सोमवार को संसद में बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए असम की बाढ़ का मुद्दा उठाया. वैश्य असम गण परिषद (AGP) के सांसद हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद वैश्य ने बताया कि, 'केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को असम का दौरा करेंगे. असम के मुख्यमंत्री से बाढ़ की स्थिति पर उनकी बात भी हुई है.

वैश्य ने बताया की केन्द्र सरकार और असम की राज्य सरकार गंभीरता से इस समस्या के निदान में लगी है. राहत बचाव कार्य के लिए धनराशी मुहैया कराने के साथ सरकारें करीब से इस पर नजर भी रख रही हैं.

AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य

AGP सांसद ने राज्यसभा में यह मुद्दा शून्य काल में उठाया था, उन्होंने कहा कि 'मैंने असम की बाढ़ के ऊपर केन्द्र सरकार और पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.'

नई दिल्लीः पूर्वोत्तर राज्य असम भीषण जल प्रलय का सामना कर रहा है. केंद्र सरकार में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को असम का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. सोमवार को संसद में बीरेन्द्र प्रसाद वैश्य ने सबका ध्यान आकर्षित करते हुए असम की बाढ़ का मुद्दा उठाया. वैश्य असम गण परिषद (AGP) के सांसद हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद वैश्य ने बताया कि, 'केन्द्रीय मंत्री मंगलवार को असम का दौरा करेंगे. असम के मुख्यमंत्री से बाढ़ की स्थिति पर उनकी बात भी हुई है.

वैश्य ने बताया की केन्द्र सरकार और असम की राज्य सरकार गंभीरता से इस समस्या के निदान में लगी है. राहत बचाव कार्य के लिए धनराशी मुहैया कराने के साथ सरकारें करीब से इस पर नजर भी रख रही हैं.

AGP सांसद बिरेन्द्र प्रसाद वैश्य

AGP सांसद ने राज्यसभा में यह मुद्दा शून्य काल में उठाया था, उन्होंने कहा कि 'मैंने असम की बाढ़ के ऊपर केन्द्र सरकार और पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.'

Intro:New Delhi: Jal Shakti Minister Gajendra Singh Sekhawat will visit Assam on Tuesday to take stock of the present flood situation of the state.


Body:Asom Gana Parishad (AGP) MP Biren Baisya called on Sekhawat in the Parliament House and raised the issue of perennial flood problem of Assam.

"The Union Minister or visiting Assam tomorrow. He had a talk with Assam Chief Minister over The present situation," said Baisya while talking to ETV Bharat.

The AGP MP raised the issue in the Rajya Sabha during zero hour. "I have tried to attract the attention of the central government as well as the attention of all Indians over the serious flood situation in Assam," said Baisya.


Conclusion:Baisya said that both Assam government and the Governmnet at the Centre are giving due importance to the flood problem of the state.

"Apart from providing funds for relief and rescue operation, the government is closely monitoring the situation," said Baisya.

end.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.